”गुंडे” की आईटम गर्ल बनी सीमा सिंह शूटिंग पूरी ।

वैसे तो अपनी फ़िल्मी सफर में सीमा सिंह ने सैकड़ों आईटम नंबर किया है लेकिन कभी भी उन्होंने खुलेआम किसी ”गुंडे” की खातिर अपना कबूलनामा नहीं किया था । जी हां सीमा सिंह ने खुले तौर पर ”गुंडे” की आइटम नंबर बनने की बात स्वीकार की है । सीमा सिंह पर फिल्माए गए आइटम नंबर के साथ ही।फिल्म गुंडे की शूटिंग पूरी हो गयी है । रज्जाक खान फ़िल्म प्रोडक्शन और डीवीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बिहार की एक सच्ची घटना पर बन रही फ़िल्म ‘गुंडे’ की शूटिंग मुम्बई पूरी हो गई है । धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त मनोरंजन से भरपूर इस फ़िल्म का निर्देशन बाली ने किया है एवं फ़िल्म के निर्माता रज्जाक खान और सचिन झा हैं।

”गुंडे” फ़िल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म है जिसमे कुणाल तिवारी, विराज भट्ट,रईस खान,प्रज्ञा तिवरी ,रानी चट्टर्जी, अंजना सिंह, मनोज टाइगर,संजय पाण्डेय, विविधा, सीमा सिंह, माही खान, शाहिल शेख, अरुण सूर्यवंशी, राकेश कुशवाहा, डॉ. रघुवेंद्र यादव और सोनिया मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म गुंडे के लेखक इंद्रजीत कुमार,संगीत दामोदर राव व् श्याम देहाती ,एक्शन मास्टर शहाबुद्दीन और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।


Random Photos

WEE – Women Entrepreneurs Pre-Festive Celebrations And Exhibition 2nd Season On 2nd Oct At VITS Hotel Andheri Mumbai... Posted by author icon admin Oct 6th, 2019 | Comments Off on WEE – Women Entrepreneurs Pre-Festive Celebrations And Exhibition 2nd Season On 2nd Oct At VITS Hotel Andheri Mumbai