राकेश मिश्र और इनुश्री की फिल्म ”राधे रंगीला” का शूटिंग पूरी !

आर.पी.विजन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ”राधे रंगीला” के पहले शेड्यूल की शूटिंग सिलवासा में पूरी हो गयी है फिल्म के बाकी शूटिंग फ़रवरी में की जायेगी ,फिल्म के निर्माता हैं राधे श्याम जबकि सह निर्माता हैं अरुण दुबे । इस फिल्म के कलाकार है राकेश मिश्रा, राधे श्याम, अमरीश सिंह, संगीत तिवारी, इनुश्री, आनंद मोहन, इसराइल खान, अरुण दुबे, नेहा सिंह, अनन्या चौबे, रीतू मिश्रा शामिल मुख्य भूमिकाओं में हैं ।

इस फिल्म के लेखक व निर्देशक हैं रामजे पटेल । फिल्म राधे रंगीला का संगीत मधुकर आनंद ने दिया है जबकि फिल्म के फाइट मास्टर हैं परवेज खान वहीँ फिल्म का छायांकन किया है साहिल अंसारी ने


Random Photos

Jeetendra Kapoor To Be The Chief Guest Of Honour For Rahul Education’s Annual Event UTSAV... Posted by author icon admin Feb 15th, 2020 | Comments Off on Jeetendra Kapoor To Be The Chief Guest Of Honour For Rahul Education’s Annual Event UTSAV