मेहँदी के रंग में रंगा पूरा हिंदुस्तान, ‘मेहँदी लगा कर रखना”  की  ज़बरदस्त ओपनिंग !

कहते है देर आये लेकिन हंगामा कर के आये ऐसे ही कुछ हुआ आज जब खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ”मेहँदी लगा कर रखना” एक साथ पूरे देश में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया . दर्शोको ने फिल्म के गानों और म्यूजिक की जमकर तारीफ की . किसी ने खेसारी के एक्शन सीन्स की तारीफ की तो कोई उनकी बॉडी का कायल रहा .

काजल राघवानी और संजय पांडेय के दमदार एक्टिंग ने भी  लोगों को प्रभावित किया . कई दर्शकों ने तो ‘मेहँदी लगा कर रखना”  को बार बार देखने का इरादा भी जताया . रजनीश मिश्रा के निर्देशन में बनी इस भोजपुरी फिल्म ने मुम्बई  से लेकर पटना तक  बॉक्स ऑफिस को अपने रंग में रंग दिया . पहले दिन के धाँसू रिस्पांस को देख कर लगता है कि ‘मेहँदी लगा कर रखना”  बॉक्स ऑफस पर आने वाले दिनों में भी यूँ ही धमाल मचाएगी


Random Photos

Bollywood Film Director Manish Vatssalya’s Film SCOTLAND In OSCARS... Posted by author icon admin Dec 23rd, 2019 | Comments Off on Bollywood Film Director Manish Vatssalya’s Film SCOTLAND In OSCARS
Casting Directors Rajat Sharma & Himanshu Aggarwal’s latest Music Video is creating magic... Posted by author icon admin Mar 1st, 2020 | Comments Off on Casting Directors Rajat Sharma & Himanshu Aggarwal’s latest Music Video is creating magic