”मोहब्बत के सौगात’ का ट्रेलर पी.पी.आई.म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है ।

भोजपुरी फिल्म ‘मोहब्बत के सौगात’ का ट्रेलर पी.पी.आई. म्यूजिक कंपनी ने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है जिस का अच्छी रिवीव्स मिल रहा है । पी.पी.आई. म्यूजिक कंपनी नई है लेकिन प्रचार -प्रसार पर बहुत ज्यादा खर्चा करके फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा कर रही है ! इस फिल्म का ऑडियो ऍम.पी. थ्री मार्केट में भी बहुत ज्यादा बिक रहा है ! मोहब्बत की परिभाषा का अनूठे तरीके से निर्देशक ब्रजभूषण ने चित्रण किया है। जिसमे की पति पत्नी के अनकहे पहलुओं को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !


फिल्म में आदित्य मोहन इमोशन ट्रेजेडी कॉमेडी और हाॅट गर्ल श्वेता यादव के साथ इंटीमेट वाले दृश्य दर्शकों को मनोरंजन के अथाह सागर में गोता लगाने पर विवश कर देंगे। दर्शकों के भरपूर मनोरंजन को ध्यान में रखकर निर्मित की गयी इस फिल्म का निर्माण पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल के बैनर से की गयी है। फिल्म में आदित्य मोहन और श्वेता यादव की गरमा गरम दृश्यों की चर्चा शूटिंग के वक्त से ही भोजपुरी सिनेमा जगत मे फैली है. मुख्य भूमिका में आदित्य मोहन ,श्वेता यादव के साथ उदय श्रीवास्तव और स्मिता दूबे नजर आएँगे बड़े पर्दे पर । फिल्म की नीर्मात्री पल्लवी प्रकाश और निर्देशक ब्रज भूषन ने किया है ! फिल्म ”मोहब्बत के सौगात’ जल्दी ही रिलीज़ किया जायेगा !


Random Photos

HOT N SEXY NIKITA RAWAL TO JUDGE MR N MRS KANDIVALI... Posted by author icon admin Dec 28th, 2019 | Comments Off on HOT N SEXY NIKITA RAWAL TO JUDGE MR N MRS KANDIVALI