24 फरवरी से पहली नज़र को सलाम

कई महीनो से भोजपुरिया दर्शको के बीच चर्चा का विषय बनी भोजपुरिया धनुष राज रंजीत की पहली फिल्म पहली नज़र को सलाम 24 फरवरी को रिलीज हो रही है ।  पहली नज़र को सलाम का ट्रेलर हाल ही में  बीते जमाने के सुपर स्टार जितेंद्र के हाथों एक भव्य समारोह में रिलीज़ किया गया था और अगले दिन इसे यु ट्यूब पर जारी कर दिया गया था । लगभग 4 मिनट का यह ट्रेलर यु ट्यूब और सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब देखी और शेयर की जा रही है । इस ट्रेलर में नवोदित अभिनेता राज रंजीत और अभिनेत्री के रोमान्स और प्यार को पाने की जद्दोजहद के साथ साथ एक्शन को भी बखूबी दर्शाया गया है । उल्लेखनीय है कि पहली नज़र को सलाम का निर्माण राज  म्यूजिक एंटरटेनमेंट एन्ड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है जिसके निर्माता हैं  आर के झा और प्रजेंटर हैं अनिता तिवारी जबकि लेखक निर्देशक हैं भोजपुरी के सबसे बड़े निर्देशक संतोष मिश्रा ।

फिल्म में नवोदित राज रणजीत और अंतरा बनर्जी की रोमांटिक जोड़ी है जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में सुशील सिंह ,  प्रकाश जैस , मनोज टाइगर ,संजय पांडे , दीपक सिन्हा , अयाज़ खान , धर्मेन्द्र सिंह , करण पांडे , देव सिंह ,  अजय सूर्यवंशी ,भोजपुरिया काका अरुण सिंह , रति गर्ग , वंदनी मिश्र , श्रद्धा नवल ,  सुवोध सेठ , रत्नेश बरनवाल , रवि शंकर जायसवाल  और अनूप अरोरा  आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के संगीतकार हैं ओम झा, तकनिकी निर्देशक हैं संजीव  बोहरपी और प्रचारक हैं उदय भगत । बहरहाल ट्रेलर और मधुर संगीत के कारण पहली नज़र को सलाम के प्रति दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है और अब दर्शक 24 फरवरी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ।


Random Photos

Rakhi Sawant And Ajaz Khan Song From Rakesh Sawant’s Movie VINASHKAAL... Posted by author icon admin Oct 29th, 2019 | Comments Off on Rakhi Sawant And Ajaz Khan Song From Rakesh Sawant’s Movie VINASHKAAL