दीपशिखा ने अपना एक्टिंग स्कूल डी आई ऐ खोलने और केशव अरोड़ा के जन्मदिन की पार्टी एक साथ अँधेरी में दी। 

जानीमानी एक्ट्रेस मॉडल दीपशिखा ने अपना एक्टिंग स्कूल दीपशिखा एक्टिंग एकाडेमी डी आई ऐ खोला है जहाँ एक्टिंग ,डांस सभी कुछ सिखाया जायेगा। स्कूल अँधेरी में खोला है।दीपशिखा सिखने वाले स्टूडेंट्स को सेट पर लेकर जाएँगी जहाँ उन्हें अन्य कलाकार से मिलाया भी जायेगा। दीपशिखा ने अपने परिवार ,दोस्तों के साथ मिलकर केशव अरोड़ा का जन्मदिन भी मनाया। फिल्म  जगत से कई लोग इस पार्टी में आये। मेहमानों में टेरेंस ,पूनम ढिल्लों ,अयूब खान ,संभावना सेठ ,कश्मीरा शाह ,कृष्णा अभिषेक ,आकृति नागपाल ,तनाज़ ईरानी और कई लोग शामिल हुए। पार्टी देर रात तक चली।


Random Photos

Mukesh Agrohari – Vikas Garg of Film Mardani 2 Says Hardwork & Dedication is always fruitful... Posted by author icon admin Dec 13th, 2019 | Comments Off on Mukesh Agrohari – Vikas Garg of Film Mardani 2 Says Hardwork & Dedication is always fruitful