अनारा गुप्ता को मिला वेलेंटाइन डे गिफ्ट 

भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा अनारा गुप्ता के लिए इस साल का वेलेंटाइन डे बहुत खास रहा क्योंकि उन्हें गिफ्ट के रूप में मिली उनकी ड्रीम कार फॉर्च्यूनर । अनारा को यह तोहफा दिया उनके बॉय फ्रेंड नेता अभिनेता करण सिंह प्रिन्स ने । उल्लेखनीय है कि करण सिंह प्रिन्स और अनारा गुप्ता  इन दिनों अपनी फिल्म दिल है हिंदुस्तानी की तैयारी में व्यस्त है । फिल्म में दोनों की रोमांटिक जोड़ी है । निर्देशक पराग पाटिल की इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही की जायेगी । अनारा गुप्ता ने बताया कि करण ने फॉर्च्यूनर गिफ्ट कर उन्हें चौंका दिया क्योंकि उन्हें आशा नहीं थी करण गिफ्ट में उनकी ड्रीम कार फॉर्च्यूनर देगा । बहरहाल , ग्लैमर वर्ल्ड की इस हॉट जोड़ी का परदे पर दीदार आम लोगो को जल्द ही होगा ।


Random Photos

Indywood Talent Hunt Dubai Chapter Kick Starts... Posted by author icon admin Dec 3rd, 2019 | Comments Off on Indywood Talent Hunt Dubai Chapter Kick Starts