गुंजन के नसीब में कौन प्रियंका या श्रेया 

भोजपुरी फिल्म जगत में परदे पर गायकों की ही तूती बोलती है , इसी कड़ी में एक और गायक गुंजन ने बतौर अभिनेता भोजपुरिया परदे पर फिल्म नसीब से कदम रखा है । नसीब में गुंजन दो दो खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका महाराज और श्रेया मिश्रा के साथ रोमांस करते दिखेंगे । प्रियंका जहां अपनी सादगी से गुंजन को दीवाना बनाती है वहीँ श्रेया अपनी हॉट अदा से गुंजन को अपनी ओर आकर्षित करती है।  अब गुंजन किसे मिलती है इस पर दोनों का जवाब है उसे नहीं । कहानी की इसी ट्वीस्ट का फैसला तो दर्शक ही करेंगे फिलहाल फिल्म की लगभग शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है ।

निर्देशक मिराज खान और निर्माता रंजीत सिंह की इस फिल्म में बिहार के विधायक व अभिनेता संजय यादव भी प्रमुख किरदार में हैं जबकि अन्य मुख्य कलाकारों में अनूप अरोरा , मनीष चतुर्वेदी और जे नीलम आदि शामिल हैं । उल्लेखनीय है कि फिल्म की दोनों अभिनेत्री की यह दुसरी फिल्म है । प्रियंका ने पवन सिंह और विराज भट्ट के साथ जिद्दी से अपने कैरियर की शुरुआत की है जबकि कई अवार्ड समारोह में उन्होंने अपनी नृत्य का जलवा बिखेरा है जबकि श्रेया मिश्रा ने इसके पहले अर्जुन फिल्म की शूटिंग पूरी की है जो जल्द ही प्रदर्शित होगी ।


Random Photos

Nikita Rawal Actress Producer & Social activist won Midday Show Biz Icon Award for her work And efforts in Acting... Posted by author icon admin Nov 4th, 2019 | Comments Off on Nikita Rawal Actress Producer & Social activist won Midday Show Biz Icon Award for her work And efforts in Acting producing content and social work under her NGO Aastha Foundation for the year 2019