होली का हुड़दंग  भोजपुरी सिनेमा के संग 

भोजपुरी जगत की नंबर 1 चैनल भोजपुरी सिनेमा सदैब अपने कार्यक्रमो में नवीनता के लिए जानी जाती है । पर्व त्योहारों पर तो इस चैनल के कार्यक्रम को दर्शको का काफी प्रतिसाद मिलता है । इसी कड़ी में इस होली पर भी भोजपुरी सिनेमा ने भोजपुरिया सितारों के साथ एक अनोखे कार्यक्रम को तैयार किया है । होली का हुड़दंग नाम के इस कार्यक्रम में इसी होली पर रिलीज हो रही फिल्म आतंकवादी की टीम भी मौजूद है ।  होली के हुड़दंग नाम के इस शो में उत्तर प्रदेश बिहार की परंपरागत होली  को सलीके से पेश किया गया है जिसका निर्माण प्रसिद्द निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार की देख रेख में किया गया है ।

शो में चार चांद लगाने के लिए संभावना सेठ , शुभी शर्मा , अवधेश मिश्रा ,  मनोज टाईगर , यश मिश्रा , अर्चना सिंह, निशा दुबे , राज कुमार पांडे, अशोक कुमार दीप आदि मौजूद रहे । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा की सहयोगी म्यूजिक कंपनी एंटर 10 ने हाल ही में भोजपुरी जगत में कदम रखा है और आतंकवादी उनकी पहली फिल्म है । एंटर 10 ने आतंकवादी को जन जन तक पहुचाने के लिए भोजपुरी सिनेमा पर और सोशल मीडिया पर जम कर प्रोमोशन किया है । आतंकवादी इसी होली पर रिलीज हो रही है ।


Random Photos

CONGRATULATIONS TO PRODUCER SUPRIYA PAL N DIRECTOR VIJAY PAL FOR COMPLETING LUCKNOW JUNCTION IN ONE NON-STOP SHOOTING SCHEDULE... Posted by author icon admin Sep 17th, 2019 | Comments Off on CONGRATULATIONS TO PRODUCER SUPRIYA PAL N DIRECTOR VIJAY PAL FOR COMPLETING LUCKNOW JUNCTION IN ONE NON-STOP SHOOTING SCHEDULE