होली पर दिखेगा काजल के ‘मो‍हब्‍बत’ का रंग

भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर इस होली दिखेगा काजल यादव के ‘मोहब्‍बत’ का रंग । फिल्‍म ‘मोहब्‍बत’ में काजल यादव और प्रदीप पांडेय चिंटू की रोमाटिंक जोड़ी भोजपुरिया दर्शकों के बीच मोहब्‍बत की एक नई दास्‍तान लेकर तैयार हैं। काजल यादव फिल्‍म मोहब्‍बत के जरिए बड़े पर्दे पर दूसरी बार नजर आ रही हैं। काजल यादव इस फिल्‍म में एक गूंगी लड़की का किरदार में नजर आएंगी, जो उनके लिए काफी चाइलेंजिग है। आज के दौर में जहां अधिकतर अभिनेत्रियां ग्‍लैमरस रोल को तवज्‍जो देती है, वहीं काजल यादव ने एक सीधी सादी घरेलु लड़की का किरदार निभा अपनी सशक्‍त अभिनय को दर्शाने की कोशिश की है। बताते चलें कि इनकी मां माया यादव भोजीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं।

काजल यादव की य‍ह फिल्‍म होली के अवसर पर सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। और काजल इस फिल्‍म को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। फिल्‍म के बारे में काजल कहती हैं कि फिल्‍म में गूंगी लड़की का किरदार निभाना आसान नहीं था मैंने अपने अभिनय के साथ पूरा न्‍याय करने की कोशिश की। काजल आगे कहती हैं कि चिंटू पांडेय के साथ मेरी मोहब्‍बत लोगों को काफी पसंद आएगी। इस फिल्‍म को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्‍ट किया है, और निर्माता हैं माया यादव और हरिश्‍चंद्र बी कनौजिया।


Random Photos

Sara Ali Khan Writes A Shayari To Persuade Fans To Help Raise Funds For HIV Affected Children Through Fankind... Posted by author icon admin Jan 16th, 2020 | Comments Off on Sara Ali Khan Writes A Shayari To Persuade Fans To Help Raise Funds For HIV Affected Children Through Fankind