अभिनय में विविधता ज़रूरी – किरण सिंह 

छोटे परदे के कई धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री अभिनय में विविधता को जरुरी मानती है । मूलतः इलाहाबाद के सिविल लाइंस की रहने वाली किरण ने दूरदर्शन के धारावाहिक हम तुमको ना भूल पाएंगे , लाइफ ओके के धारावाहिक महादेव , ज़ी टीवी के पवित्र रिश्ता सहित कई धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी है ।

किरण ने बताया कि अभिनय और नृत्य का शौक उन्हें बचपन से ही था । कत्थक में प्रभाकर की डिग्री हासिल कर चुकी किरण को घुड़सवारी और स्वीमिंग का ही शौक है । श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित को अपना आदर्श मानने वाली किरण कहती है कि अभिनय ही उनकी ज़िंदगी है और वह हर तरह के रोल करना चाहती है ।


Random Photos

Paglu Trailer Being Appreciated By People Very Much... Posted by author icon admin Nov 14th, 2019 | Comments Off on Paglu Trailer Being Appreciated By People Very Much
Kayastha Community List Of Some Popular Personalities In India From Various Sectors... Posted by author icon admin Dec 13th, 2019 | Comments Off on Kayastha Community List Of Some Popular Personalities In India From Various Sectors