उभरती हुई अदाकारा अर्चना प्रजापति का जन्म दिन हालही में क्लब स्केप अँधेरी में मनाया गया । इस मौके पर हिन्दी फ़िल्म उद्योग के अभिनेता बिग बॉस फेम् एजाज़ खान और अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा, अभिनेता यश कुमार,गौरव झा, बालेश्वर सिंह,राम मिश्रा, मनोज विश्वकर्मा ,धर्मेन्द्र सिंह,धर्मेन्द्र एहसास, आमिर अली सुल्तान व् दीपनाशु पंडित,इत्यादि व्यस्तम दिनचर्या में भी अपना कीमती समय निकाल कर अर्चना को ब्लेसिंग देने पहुंचे।
गौरतलब है कि अर्चना प्रजापति की आने वाली भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2, नथुनिया पे गोली मारे 2, घात, इलाहबाद से इस्लामाबाद है। इसके पहले इन्होंने हिन्दी वीडियो नवाजिस, शिकवा ,अनटोल्ड लव स्टोरी , में काम कर चुकी है,अर्चना प्रजापति ने कई शार्ट फिल्म में की जिसमे से हाल ही में एक शार्ट फिल्म “वेयर इज नज़ीब”सोसल मीडिया काफी वायरल हुई जो गायब हुए जेनएयू स्टूडेंट नजीब पर थी सरकार और भर्स्ट सिस्टम से सवाल करती ये फिल्म” वेयर इज नज़ीब”जिस को निर्देशक है शादाब शिद्दीकी ने बनाया है।