पाकिस्तान में जय श्रीराम का फर्स्ट रिलीज़ 

जिद्दी आशिक और ग़दर जैसी सुपर हिट फिल्म का निर्माण कर चुकी राजपूत फिल्म फैक्ट्री की फिल्म पाकिस्तान में जय श्रीराम का फर्स्ट लुक निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज कर दिया गया । फर्स्ट लूक में भोजपुरिया बाहुबली विक्रांत सिंह राजपूत के बाहुबल को दर्शाया गया है साथ ही भोजपुरिया खलनायकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , हीरा यादव , बालगोविन्द बंजारा भी फर्स्ट लुक में दिख रहे हैं ।  उल्लेखनीय है कि निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह व बबलू एम गुप्ता की इस फिल्म के संगीतकार, संवाद लेखक व निर्देशक रमाकांत प्रसाद हैं ।

फिल्म में फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह , बार्बी डॉल नेहा सिंह और बिग बॉस में भोजपुरिया पताका लहरा चुकी मोनालिसा मुख्य भूमिका में हैं । अन्य मुख्य कलाकारों में  अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी , बालगोविन्द बंजारा , धामा वर्मा ,  उल्हास कुड़वा , सुनीता सिंह , हीरा यादव , अनूप लोटा , जय मिश्रा , प्रेम प्रधान , सुजीत भट्ट , अशोक गुप्ता , पल्लवी कोली आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के लेखक हैं वीरू ठाकुर ,कार्यकारी निर्माता हैं गौरव सिंह और प्रचारक है उदय भगत


Random Photos

ONE MORE COMPLAINT FOR MALICIOUS PROSECUTION AND DEFAMATION BY BAGLA FAMILY AGAINST KOTAK MAHINDRA BANK AND OTHERS INCLUDING UDAY S... Posted by author icon admin Dec 18th, 2019 | Comments Off on ONE MORE COMPLAINT FOR MALICIOUS PROSECUTION AND DEFAMATION BY BAGLA FAMILY AGAINST KOTAK MAHINDRA BANK AND OTHERS INCLUDING UDAY S KOTAK AND ANAND MAHINDRA