जब रिपोर्टर रवि किशन ने लिया अध्यक्ष मनोज तिवारी का साक्षात्कार 

कभी एक दूसरे के घुर विरोधी और आज  गहरे मित्र बने भोजपुरी फ़िल्म जगत के दो शहंशाह आजकल चर्चा में हैं । दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  मनोज तिवारी जहां राजनीति के मैदान में मील के पत्थर साबित हुए हैं वही रवि किशन देश की हर भाषा की फिल्मो में अपने नाम का डंका बजाने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर भाजपा के स्टार प्रचारक  के तौर पर दिल्ली नगर निगम के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं ।

दोनों ने अपने सघन प्रचार से दिल्ली को भगवामय कर दिया है । रविवार को दोनों ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया । दोनों धुरंधरों ने पत्रकारों के हर सवाल के सटीक जवाब से पत्रकारों को तो संतुष्ट किया ही पर एक पल ऐसा भी आया जब रवि किशन खुद पत्रकार की भूमिका में नज़र आये और मनोज तिवारी से काफी सवाल किया । मनोज तिवारी ने भी उनके हर सवाल का माकूल जवाब दिया । रवि किशन ने  बताया कि दिल्ली में भाजपा की लहर चल रही है । मनोज तिवारी के संबंध में उन्होंने बताया कि उनमें गजब की नेतृत्व क्षमता है और एक सफल राजनेता के सारे गुण उनमे मौजूद हैं ।

News by Uday Bhagat


Random Photos

Anup Jalota who is known for singing devotional songs is set to play the lead role of the revered spiritual... Posted by author icon admin Dec 23rd, 2020 | Comments Off on Anup Jalota who is known for singing devotional songs is set to play the lead role of the revered spiritual leader Sathya Sai Baba in a biopic directed by Vicky Ranawat