जब रितु के प्यार में पागल कल्लू ने कहा रब्बा इश्क़ ना होवे

सोशल मीडिया पर इन दिनों युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू का एक फोटो काफी धूम मचा रहा है । उस फोटो को देखकर यह अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है क्या सच मे यह भोजपुरी के चॉकलेटी स्टार अरविंद अकेला कल्लू की फोटो है ? दरअसल फोटो में कल्लू के बाल बेतरतीब ढंग से बढ़े हुए हैं , दाढ़ी और मूछ भी काफी लंबे हैं । किसी फोटो में वह अपने बाल खुजा रहे हैं तो किसी मे कचरे के डब्बे से जूठन बिन कर खा रहे हैं । दरअसल कल्लू की यह फोटो उनकी आगामी फिल्म रब्बा इश्क ना होवे का है जिसकी शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है । रब्बा इश्क़ ना होवे से निर्देशक प्रमोद शास्त्री की लंबे अंतराल के बाद वापसी हो रही है ।

कई हिंदी और कुछ बड़ी भोजपुरी फिल्मो में अपना योगदान दे चुके प्रमोद शास्त्री ने बताया कि नाम के अनुरुप ही यह फ़िल्म एक लव स्टोरी है पर इसमें मनोरंजन का भरपूर मसाला है । कल्लू के इस गेट अप का खुलासा ना करते हुए उन्होंने कहा कि रब्बा इश्क़ ना होवे में कल्लू के कई चौकाने वाले रूप हैं । कल्लू की प्रेमिका के रूप में रितु सिंह भी अपने किरदार को कई रूप में जी रही है । उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के कथाकार व निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि फ़िल्म की पटकथा और संवाद एस के चौहान ने लिखा है । फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता है गौतम सिंह जो भवन निर्माण के क्षेत्र में जाना माना नाम है और इस फ़िल्म से उन्होंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ाया है । रब्बा इश्क़ ना होवे के संगीतकार अविनाश झा घुंघरू हैं । फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत । रब्बा इश्क़ ना होवे में कल्लू और रितु सिंह के अलावा अवधेश मिश्रा , मनोज टाईगर , दीपक सिन्हा , देव सिंह , सोनिया मिश्रा , कनक यादव , मुन्ना सिंह , कौशल शर्मा , मिट्ठू मार्शल आदि मुख्य भूमिका में हैं । —-Uday Bhagat PRO


Random Photos

DHANTAAL JIYA Gold Non Alcoholic Beer launched by Miss India SIMRAN AHUJA At Bhuj Kutch... Posted by author icon admin Feb 27th, 2020 | Comments Off on DHANTAAL JIYA Gold Non Alcoholic Beer launched by Miss India SIMRAN AHUJA At Bhuj Kutch
Designer Rehan Ahmad Baley Showcased His Latest Collection At A Show In London... Posted by author icon admin Nov 28th, 2019 | Comments Off on Designer Rehan Ahmad Baley Showcased His Latest Collection At A Show In London