यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है तबादला का ट्रेलर 

मात्र चार दिन पहले ही एंटर 10 म्यूजिक भोजपुरी द्वारा रिलीज़ की गई बहुप्रतीक्षित फ़िल्म तबादला का ट्रैलर यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है । सोमवार को यू ट्यूब के सर्वाधिक पॉपुलर वीडियो में तबादला 26 वे स्थान पर देखा गया । जानकारो का मानना है कि इसकी वजह एंटर 10 म्यूजिक भोजपुरी  द्वारा सही प्लेसमेंट और फ़िल्म के हीरो सुपर स्टार पवन सिंह का जोरदार एक्शन व साधा हुआ डायलॉग है । उल्लेखनीय है निर्माता निर्देशक विनोद तिवारी की इस फ़िल्म में पवन सिंह पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं ।

ट्रेलर की लोकप्रियता को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि डिजिटल प्लेटफार्म पर फ़िल्म के संगीत को भी भारी सफलता मिलेगी ।बहरहाल , एंटर 10 म्यूजिक  भोजपुरी ने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म और टी वी चैनल के माध्यम से फ़िल्म को अत्यधिक प्रमोट करने के लिए कमर कस लिया है ।


Random Photos

Magnificent Trailer Launching Of Hindi Film Ramrajya... Posted by author icon admin Oct 15th, 2019 | Comments Off on Magnificent Trailer Launching Of Hindi Film Ramrajya