सिद्धार्थ नागर की ‘धप्पा’ का मुहूर्त —अनिल बेदाग—

पिछले दिनों सार्थक चित्रम बैनर की फिल्म ‘धप्पा’ का मुहूर्त बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों के बीच संपन्न हुआ। फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक हैं सिद्धार्थ नागर, जो इससे पहले सार्थक चित्रम बैनर के साथ अनेक फिल्मों को निर्देशित कर चुके है जिनमें से कुछ साब जी, शिक्षा एक मजबूत आधारशिला, नारी की संपूर्ण यात्रा , बहुबेटी , रंगोली, चित्रहार आदि प्रमुख हैं। इस मौके पर अभिनेता आयूब खान, बृजेंद्र काला, कंवलजीत सिंह, दीपराज राणा, सुहासिनी मुले, श्रुति उल्फत, जया भट्टाचार्य, राजू श्रेष्ठ, अविनाश सहजिवानी,मिथलेश चतुर्वेदीय डॉ अचला नागर,सावन कुमार तक,धीरज कुमार,अमिता नागिया, दीपक काजिर,राजेश पुरी, रोशनी, श्रेष्ठ कुमार और सुनैना मौजूद थे।

           


Random Photos

It’s always exciting to work with Arjun Kanungo – Saurabh Prajapati... Posted by author icon admin Nov 8th, 2019 | Comments Off on It’s always exciting to work with Arjun Kanungo – Saurabh Prajapati