बेटवा बाहुबली 2 से मशहूर हुई नीलू शंकर सिंह के पास कई फिल्में

“हमार बलवान”,”लज्जो” और “बिहार एक्सप्रेस” मे नज़र आएगी यूपी की यह बाला

नीलू शंकर सिंह भोजपुरी की एक ऐसी हीरोइन है जिन्होंने 2017 मे फिल्म “बेटवा बाहुबली 2″से अपने कैरियर की शुरुआत की मगर इस समय इनके पास कई और फ़िल्मे भी हैं। नीलू ने सबसे पहले एक हिन्दी फिल्म “अपरिचित शक्ति”की शूटिंग शुरू की थी जिसमे राजपाल यादव भी है मगर किसी कारणवश उसकी शूटिंग कुछ दिनों तक रुक गई और इस बीच उन्हें फिल्म “बेटवा बाहुबली 2” का ऑफर मिल गया जिसमे अजय दीक्षित के अपोजिट मेन लीड हीरोइन थीं।

इसके बाद उनकी आने वालि फिल्मो मे विराज भट के साथ “हमार बलवान”है जिसमे उनका बेहद चुलबुला सा इंटरेस्टिंग कैरक्टर है। फिर उनकी एक और फिल्म आने वाली है “लज्जो” यह छतीसगढ़ी और भोजपुरी दो भाषाओं मे बनी है जिसे मिथिलेश अविनाश ने डायरेक्ट किया है। इस महिला प्रधान फिल्म मे उन्होंने टाइटल रोल निभाया है।इसमे बिपिन सिंह खलनायक हैं। इसके अलावा नीलू की एक और फिलम “बिहार एक्सप्रेस”की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है।

यूपी के रायबरेली मे जन्मी नीलू की माँ का नाम पार्वती और पिता का नाम शंकर है। मुम्बई से ही पढ़ाई लिखाई करने वाली नीलू ने रेमु डिसूज़ा के असिस्टेंट जीत सिंह के डांस इंस्टिट्यूट से नृत्य सीखा है। बचपन से डांस की शौकीन रही नीलू की पसंदीदा हीरोइन अमीषा पटेल है कुछ लोग उन्हें अमीषा जैसी मानते भी हैं। अपनी माँ के योगदान और आशीर्वाद के बिना इस फिल्मी दुनिया मे कुछ कर पाना असम्भव मानती है।

वह अपनी मम्मी के साथ अधिक समय बिताना चाहती है उन्हें स्वादिष्ट खाना बनाना भी आता है। वह किसी की नकल करना नही चाहती बल्कि अपनी एक अलग पहचान बनाने की ख्वाहिश रखती है।फिल्म इंडस्ट्री मे उनका एक गॉड फादर भी है मगर वह कहती है कि समय आने पर उनके नाम का खुलासा करेंगी।  ———–Akhlesh Singh (PRO)


Random Photos

Mrinmai Kolwalkar celebrity guest at Sakal Premier Awards at Pune Ferns& Amnora... Posted by author icon admin Jan 2nd, 2020 | Comments Off on Mrinmai Kolwalkar celebrity guest at Sakal Premier Awards at Pune Ferns& Amnora
Big Basket joins hands with LetsallHelp.org to enhance social impact footprint... Posted by author icon admin Dec 18th, 2019 | Comments Off on Big Basket joins hands with LetsallHelp.org to enhance social impact footprint
Prime Flix OTT Platfrom Launches Its App On 7th OCTOBER In Presence Of Entire Media... Posted by author icon admin Oct 10th, 2019 | Comments Off on Prime Flix OTT Platfrom Launches Its App On 7th OCTOBER In Presence Of Entire Media