विवादों के बाद अक्षरा फिर से नजर आएगी खेसारी के साथ  

अभिनेत्री अक्षरा सिंह को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया में भोजपुरी के दो सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव और पवन सिंह की बीच खटपट सुर्खियों में रही। लेकिन अब लगता है कि खेसारी और अक्षरा में पैचअप हो गया है और दोनों भोजपुरिया पर्दे पर फिर से ‘दिलवाला’ में नजर आने वाले हैं। ‘दिलवाला’ 02 जून को पूरे बिहार और झारखण्ड प्रदर्शित की जा रही है। पहले भी दर्शकों को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद थी।

सतीश जैन निर्देशित ‘दिलवाला’ एक बार फिर भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ब्रेक करने को तैयार है। दर्शकों के लिए यह अच्‍छी खबर है कि बड़े पर्दे पर उनकी पसंदीदा जोड़ी अक्षरा और खेसारी की केमेस्‍ट्री फिर से देखने को मिलेगी। फिल्‍म के गाने काफी खूबसूरत हैं, जो लोगों को पसंद आएंगे। ऐसे तो खेसारी और अक्षरा की कई फिल्में रिलीज़ हुई है, यह फिल्म उन दोनों की खास फिल्म है।

यह फिल्‍म इसलिए भी खास है कि विवादों के बाद ये जोड़ी  दुबारा किसी फिल्म में नजर नहे आएगी। फिल्म में खेसारीलाल यादव  के साथ अक्षरा सिंह, किरण यादव,शिखा चितांबरे, प्रिया सिंह, संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिका है। फिल्म के गीत लिखें हैं प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती व आजाद सिंह ने वही मधुर संगीत हैं धुंघरू का। फिल्‍म के पीआरओ हैं रंजन सिन्‍हा। फिल्म के ट्रेलर को बहुत ज्यादा लोगो ने पसंद किया है।


Random Photos

LAI JHAKAAS-  Due On 4th August... Posted by author icon admin May 19th, 2017 | no responses
Bengali Beauty Mani Bhattacharya Will Be Pradeep Pandey’s Chintu Ki Dulhania... Posted by author icon admin Sep 13th, 2019 | Comments Off on Bengali Beauty Mani Bhattacharya Will Be Pradeep Pandey’s Chintu Ki Dulhania