प्रगति पर माँ पूर्णा गिरी की शूटिंग 

सामाजिक धार्मिक फिल्म माँ पूर्णा गिरी की शूटिंग इन दिनों मुम्बई के विभिन्न लोकेशन पर की जा रही है । आदि शक्ति इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत  इस फिल्म के निर्माता है दुर्गा प्रसाद मजूमदार , लखबीर सिंह लक्खा व रवि खन्ना जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है रवि सिन्हा ने । का निर्माण किया जा रहा है । माँ पूर्णा गिरी  के संगीतकार हैं दुर्गा नटराज , लेखक हैं अरविंद तिवारी , कैमरामैन है जहांगीर व समीर जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।

दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने बताया कि माँ पूर्णा गिरी आध्यात्मिकता की झलक लिए हुए एक सामाजिक फिल्म होगी और इस फिल्म फिल्म से लखबीर सिंह लक्खा के पुत्र राज गिल ने  अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है  ।  चर्चित मॉडल व अभिनेत्री पूनम दुबे उनके अपोजिट होंगी । इस फ़िल्म में राज गिल और पूनम दुबे के साथ बीते जमाने की चर्चित अदाकारा जय श्री टी , गजेंद्र चौहान , अली खान , नीलोफर , प्रेम प्रकाश , ज्योति पटेल और स्पेशल ग्लेमरस रोल में पलक तिवारी होंगी । फ़िल्म के पहले चरण की शूटिंग उत्तराखंड के कनकपुर में माँ पूर्णा गिरी के मंदिर में सम्पन्न हुई है ।    ——Uday Bhagat(PRO)


Random Photos

Sadaf Shaikh Celebrity Writer With Midas Touch Bollywood Hollywood Food Fashion Lifestyle... Posted by author icon admin Sep 23rd, 2019 | Comments Off on Sadaf Shaikh Celebrity Writer With Midas Touch Bollywood Hollywood Food Fashion Lifestyle