Jigar Bhojpuri Film Is Now Talk Of The Town

जिगर ने बढ़ाई बॉक्स ऑफिस पर गर्मी

भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म जिगर के प्रदर्शन की तारीख ज्यों ज्यो नजदीक आ रही त्यों त्यों बॉक्स ऑफिस पर गर्मी बढ़ रही है । आगामी 23 जून को ईद के अवसर पर जिगर बिहार झारखंड , मुम्बई सहित कई टेरिटरी में रिलीज हो रही है । बिहार में इस फ़िल्म का वितरण प्रवीण कुमार कर रहे हैं । चूंकि उसी दिन सलमान खान की ट्यूब लाइट सहित दो और भोजपुरी फिल्मे रिलीज हो रही है पर जिगर को लेकर भोजपुरी फ़िल्म के दीवानों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है और वे अपनी भावना सोशल मीडिया पर प्रकट कर रहे हैं । भोजपुरी फ़िल्म चलाने वाले सिनेमाघरों के संचालको में भी जिगर के प्रति खास आकर्षण है और जिगर ही उनकी पहली प्राथमिकता बनी हुई है ।  उल्लेखनीय है पूर्वांचल टाकीज की जिगर के निर्माता विकास कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह है ।

फ़िल्म में  जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और हॉट केक अंजना सिंह की रोमांटिक जोड़ी है जबकि मुख्य कलाकारों में गौरव झा , ऋतु सिंह , मनोज टाईगर , रीना रानी,  देव सिंह , गौरी शंकर , वैभव राय , संतोष पहलवान और सुशील सिंह आदि । फ़िल्म के लेखक हैं विजय यादव व कृष्णानंद पांडे ,  संगीतकार हैं अविनाश झा घुंघरू  कैमरामैन देवेंद्र तिवारी ,  गीतकार प्यारे लाल कवि , मनोज मतलबी , आज़ाद सिंह और प्रमोद शकुंतलम ने भी मधुर बोल लिखे हैं । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता रवि बल और किरण शाही हैं जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । इस बीच जुबली स्टार निरहुआ और हॉट केक अंजना सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को बताया है कि जिगर एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसे लोग बार बार देखना पसंद करेंगे ।——Uday Bhagat(PRO)


Random Photos

Trailer And Music Launch Of Producer Vinod Kumar’s Film Love In College... Posted by author icon admin Oct 2nd, 2019 | Comments Off on Trailer And Music Launch Of Producer Vinod Kumar’s Film Love In College
Top 50 Indian Icon Awards one of the most Prestigious Award was held on 14th February 2020... Posted by author icon admin Feb 16th, 2020 | Comments Off on Top 50 Indian Icon Awards one of the most Prestigious Award was held on 14th February 2020