Ravi Kishen To Appeal For Family Planning

परिवार नियोजन की अपील करेंगे रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन जल्द ही परिवार नियोजन के  एक सरकारी विज्ञापन में लोगो को जागरूक करते दिखाई देंगे । रवि किशन ने हाल ही में छोटे पर्दे के जाने माने एंकर पारितोष त्रिपाठी के साथ पंजाब में इस विज्ञापन की शूटिंग की है । इस विज्ञापन को निर्देशित किया है जाने माने निर्देशक प्रदीप सरकार ने ।

रवि किशन ने बताया कि केंद्र सरकार हर कीमत पर देश मे बदलाव का प्रयास कर रही है इसीलिए जन जागरूकता फैला रही है ताकि जन जन तक इसका फायदा हो सके ।—–Uday Bhagat(PRO)


Random Photos

Indian Movies Scotland And Josef Make Way Into 92nd Oscar by Kerala based All Lights Film Services – ALFS... Posted by author icon admin Dec 24th, 2019 | Comments Off on Indian Movies Scotland And Josef Make Way Into 92nd Oscar by Kerala based All Lights Film Services – ALFS