Tubelight Released on 1200 Screens In Delhi-U.P.

दिल्ली यूपी के  1200 स्क्रीन में रिलीज हुई ट्यूबलाइट

सलमान खान की बहुचर्चित फ़िल्म ट्यूबलाइट को दिल्ली यूपी टेरिटरी में लगभग 1200 स्क्रीन मिले हैं । फ़िल्म वितरण कंपनी ईज माय ट्रिप डॉट कॉम के निशांत पित्ती ने यह जानकारी दी । ट्रेवल इंडस्ट्रीज में अग्रणी रही ईज माय ट्रिप डॉट कॉम ने इस फ़िल्म को रिलीज किया है । कंपनी की ओर से दिल्ली के आड़ियन सिनेमा हॉल में मीडिया और ट्रेवल क्षेत्र के दिग्गजो के लिए एक विशेष शो भी रखा गया ।

निशांत पित्ती ने बताया कि ईज माय ट्रिप डॉट कॉम ने फ़िल्म निर्माण व वितरण के क्षेत्र में  कदम रखा है । इरफान खान की फ़िल्म मदारी का निर्माण भी ईज माय ट्रिप डॉट कॉम ने किया था । इसके अलावा और भी कई बड़ी फिल्मो के वितरण का अधिकार इस कंपनी ने लिया है ।।—–Uday Bhagat(PRO)


Random Photos

POK – National Documentary song is going to make history in 2020... Posted by author icon admin Nov 27th, 2019 | Comments Off on POK – National Documentary song is going to make history in 2020