Mukkabaaz – Teaser Video  With Ravi Kishen Dialogue

मुक्काबाज के टीजर में दिखा रवि किशन का दम

अनुराग कश्यप की बहुचर्चित फ़िल्म मुक्कबाज के रिलीज तारीख की घोषणा के साथ 20 सेकेंड का एक टीजर भी लांच कर दिया गया है । टीजर की खासियत है कि 20 सेकेंड में किसी किरदार को दिखाया नही गया है बल्कि कर्णप्रिय बैक ग्राउंड संगीत के साथ रवि किशन की आवाज़ में एक डायलाग है । डायलॉग इस तरह है – ”  “उत्तर प्रदेश का माइक टायसन जिसे पहला मुक्का चलाने से पहले ही ब्राह्मण की एक कन्या से प्यार हो जाता है ” ।

उल्लेखनीय है कि अनुराग कश्यप की मुक्कबाज में रवि किशन एक बॉक्सर की भूमिका में हैं । रवि किशन ने बताया कि मुक्काबाज एक बेहतरीन कहानी पर बनी फिल्म है जिसे अनुराग ने अपने निर्देशन से खूबसूरत बना दिया है । मुक्काबाज 10 नवंबर को रिलीज होगी । ——–Uday Bhagat(PRO)


Random Photos

Wishing One And All Happy Diwali 2019... Posted by author icon admin Oct 27th, 2019 | Comments Off on Wishing One And All Happy Diwali 2019