Mega Star Ravi Kishen Celebrates Ganesh Chaturthi At Home

रवि किशन के घर पधारे गणपति बप्पा

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन के घर इस साल भी गणपति बप्पा का आगमन हुआ है । गणेश चतुर्थी के अवसर पर उन्होंने अपने आवास पर धूमधाम से भगवान गणेश को स्थापित किया ।

उन्होंने बताया कि लगातार नौ साल से बप्पा उनके घर पधार रहे हैं और उनके घर पधारने का सिलसिला उनके पुत्र सक्षम के जन्म के साथ शुरू हुआ था ।  उन्होंने बताया कि पर्यावरण की रक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस साल भी इको फ्रेंडली भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है ।  ———Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

Jeetendra Kapoor To Be The Chief Guest Of Honour For Rahul Education’s Annual Event UTSAV... Posted by author icon admin Feb 15th, 2020 | Comments Off on Jeetendra Kapoor To Be The Chief Guest Of Honour For Rahul Education’s Annual Event UTSAV