Teaser Launch Of Producer Surinder Yadav’s Film – Hum Lenge Make in India Ka Sankalp

निर्माता सुरिंदर यादव की फिल्म “हम लेंगे मेक इन इंडिया का संकल्प” का टीजर लॉन्च

इस सोशल फिल्म में रघुबीर यादव, हिमानी शिवपुरी जैसे कलाकार दिखेंगे

हम लेंगे मेक इन इंडिया का संकल्प जी हां यह कोई नारा नहीं बल्कि आने वाली एक हिंदी फिल्म का टाइटल है जिसका हाल ही में टीजर लॉन्च किया गया जिसका रिस्पॉन्स बहुत अच्छा मिल रहा है।

निर्माता सुरिंदर यादव की इस फिल्म के डायरेक्टर बी के सिंह – सुरिंदर यादव हैं। फिल्म के को प्रोड्यूसर प्रेम यादव और राकेश पटेल हैं। साईं एंटरटेनमेंट फिल्म्स के बैनर तले बनी इस सोशल फिल्म का टीजर कल लॉन्च किया गया है। इसमें मुख्य कलाकार रघुबीर यादव, हिमानी शिवपुरी, के के गोस्वामी, सौमेंद्र दास, स्वेच्छा सिंह, कोमल, रवि सिंह, अदिश निकम,दीपक कुमार नरेंद्र कुमार,सुशील दुबे ,चांदनी शर्मा ओर सुषमा शर्मा इत्यादि हैं। फिल्म एजुकेशन को बढ़ावा देने, स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने और जनसंख्या पर नियंत्रण करने का संदेश देती है।
 

फिल्म में दो गाने हैं जिन्हें सारिका संजीव।ने कंपोज किया है जबकि संजीव चतुर्वेदी ने गीत लिखे हैं। सिंगर अजय केसवानी हैं। जौनपुर यूपी और मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में शूट हुई इस फिल्म का ट्रेलर 6 अक्तूबर को रिलीज़ किया जाएगा जबकि फिल्म इसी महीने के अंत में रिलीज़ होगी। आष्चर्य जनक ये बात रही कि जहाँ आज के समय मे निर्माता ऐसी फिल्मों का निर्माण कर रहा है जिस से उनका बॉक्स आफिस पे असर न पड़े वही इन निर्माताओ सामाज सुधारक फिल्मे बनाने का संकल्प लिया है ये तोह काबिले तारीफ है। क्योंकि ऐसी फिल्में अक्सर बॉक्स आफिस पे अपना ज्यादा प्रभाव नही डाल पाती ।


Random Photos

SAHIL KHAN Becomes The Co-Owner Of DIVINE NUTRITION... Posted by author icon admin Sep 1st, 2019 | Comments Off on SAHIL KHAN Becomes The Co-Owner Of DIVINE NUTRITION