Kyun Ho Gayi Juda will be releasing on 20 December 2019

“क्यों हो गई जुदा” 20 दिसंबर को  होगी  रिलीज

म्यूज़िक फितूर कंपनी का एल्बम “क्यों हो गई जुदा” 20 दिसंबर को यूट्यूब और सभी डिजिटल म्यूज़िक ऐप्स  पर रिलीज हो रही है । इस गाने का प्रमोशन 12 राज्यों में सिग्नेचर विज़न ने किया है। इसकी  प्रोडूसर  ललिता परमार हैं और डायरेक्टर जितेंद्र सिंह तोमर। इस गाने को अनुराग मौर्य ने गाया है, संगीत उर्मिला वरू का है और लिखा है अनुपम मौर्य हैं । कलाकार नील, फेलिशा (पूजा) और  हितेश गिरधर हैं ।

 

इस गाने में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा।  “क्यूं हो गई जुदा” का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे यूट्यूब पर बहुत पसन्द किया जा रहा है। नील का चयन उनके कुछ tiktok पे हुए वायरल के विडियो के आधार पे किया गया है जबकि हितेश गिरधर इसके पहले कुछ सीरियल में नज़र आ चुके हैं, एल्बम में हीरोइन की बात की जाए तो फेलीशा उर्फ पूजा की कास्टिंग ऑडिशन द्वारा किया गया है ।


Random Photos

Music and Trailor Launch of Film Kehta Hai Yeh Dil... Posted by author icon admin Feb 24th, 2020 | Comments Off on Music and Trailor Launch of Film Kehta Hai Yeh Dil
Singer Shaan launched Hiroo Thadani’s single Unko Apne Kareeb Dekha Tha... Posted by author icon admin Jan 30th, 2020 | Comments Off on Singer Shaan launched Hiroo Thadani’s single Unko Apne Kareeb Dekha Tha