Sonu Kuntal Who Performed Ekta Kapoor’s Show As An EP Laid The Foundation For Mahadevi Motion Pictures

ईपी के रूप में एकता कपूर के शोज़ करने वाले सोनू कुंतल ने महादेवी मोशन पिक्चर्स की बुनियाद डाली ।

अजय देवगन, सोनू सूद, राजकुमार राव, गुरमीत चौधरी जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुके सोनू कुंतल को अलग अलग किस्म के काम का एक्सपीरिएंस रहा है। एक्जीक्यूटिव प्रोड्युसर के रूप में एकता कपूर के सीरियल्स और अजय देवगन और राजकुमार राव जैसे सितारों की फिल्मे कर चुके सोनू कुंतल ने अब अपना प्रोडक्शन हाउस स्टार्ट कर दिया है और कई प्रोजेक्ट्स उनके आने वाले हैं।

सोनू कुंतल गोवर्धन के गांव भगोसा से सम्बन्ध रखते हैं। जब वह गुड़गांव सेटल हुए तो वहां उन्होंने कई जॉब किए। 2009 में उन्होंने एक हरियाणवी फिल्म बनाई। उसके बाद जब वह मुंबई आए तो काफी संघर्ष के बाद जो पहला शो उन्हें मिला वह एकता कपूर की कम्पनी बालाजी का शो था जिसका नाम था “पवित्र रिश्ता”, जिसमें उन्होंने एक्जीक्यूटिव प्रोड्युसर के रूप में काम किया। उसके बाद “बड़े अच्छे लगते हैं”, “जोधा अकबर” जैसे कई शोज ईपी के रूप में किया और फिर उन्होंने बालाजी छोड़ दिया। फिर सोनू कुंतल एक दूसरी कम्पनी ताशी इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ गए उसके लिए उन्होंने “नाच पार्टी” और “धत तेरी की” और “रावी” जैसी हिट शो किया । उसके बाद मराठी शो “दिव्यानी” किया। उसके बाद मुल्क, रेड, पलटन, शादी में जरूर आना जैसी कई फिल्में कीं। एनडीटीवी गुड टाईम के लिए एक शो “चखले इंडिया” किया। रणवीर बरार उसमे मास्टर शेफ थे। उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म “रेंट माफिया” डायरेक्ट की जिसके लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

फिर महादेवी मोशन पिक्चर्स के नाम से सोनू कुंतल ने अपना प्रोडकशन हाउस शुरू किया। अपनी कम्पनी का नाम उन्होंने अपनी मां महादेवी के नाम पर रखा। इस प्रोडकशन कम्पनी के तहत एक अवॉर्ड फंक्शन की तैयारी की जा रही है। इसके तहत दो तीन फिल्मों का लाइनअप हो रहा है। एक बड़ी वेब सिरीज़ भी इसी माह से शुरू होने जा रही है जो एक विख्यात ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी।

 

अलग अलग प्रोडकशन हाउस के साथ काम कर चुके सोनू कुंतल अपने सभी अनुभवों को अपनी कम्पनी के प्रोजेक्ट्स मेे इस्तेमाल कर रहे हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने मां बाप और बड़े भाई डॉक्टर बलराम सिंह कुंतल को देते हैं।


Random Photos

Sandeep Marwah Honored In Greece With Alexander The Great Award... Posted by author icon admin Oct 21st, 2019 | Comments Off on Sandeep Marwah Honored In Greece With Alexander The Great Award