मैक एंटरटेनमेंट के हिंदी म्यूज़िक अल्बम तेरा मेरा दिल का रिकॉर्डिंग के साथ मुहूर्त ।

मैक म्यूज़िक एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति हिंदी म्यूज़िक अल्बम “तेरा मेरा दिल” का मुहूर्त मुम्बई में किया गया। एलएम स्टुडियो एक्सीलेंसी बिंल्डिंग मुम्बई में अफरोज खान द्वारा संगीतबद्ध किए गए गीत की रिकॉर्डिंग हुई। इस रोमांटिक गीत को जितेंद्र मिर्जापुरी ने लिखा है जबकि गाना श्रवण स्वामी ने गाया है।

मैक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किए जा रहे म्यूज़िक वीडियो के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रवि बाल्मीकि है और डीओपी अभय राज तिवारी हैं। विजय एंटोनी ने इसकी मार्केटिंग की है जबकि प्रोडक्शन कन्ट्रोलर राज हुसैन हैं।

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार अफरोज खान ने कहा कि “तेरा मेरा दिल” एक खूबसूरत रोमांस से भरपूर गाना है जिसे हमने रिकॉर्ड कर लिया है। अब जल्द ही बेहतरीन लोकेशन पर इसके वीडियो की शूटिंग की जाएगी। मुझे लगता है कि दर्शक इस प्रकार के रोमांटिक गाने को अवश्य पसन्द करेंगे।

डायरेक्टर और डांस मास्टर रवि बाल्मीकि ने बताया कि गाना इतना मेलोडियस है कि सुनते ही मुझे इसके वीडियो के विजुअल्स माइंड में घूमने लगे। हम रमणीय लोकेशन पर इसकी शूटिंग करेंगे जो संगीत प्रेमियों को लुभाएगा।

मैक एंटरटेनमेंट के हिंदी म्यूज़िक अल्बम  तेरा मेरा दिल  का रिकॉर्डिंग के साथ मुहूर्त ।


Random Photos

Walter Bryson Honored with Impulse Retailer Award in the Asian Trader Awards 2019... Posted by author icon admin Nov 28th, 2019 | Comments Off on Walter Bryson Honored with Impulse Retailer Award in the Asian Trader Awards 2019