संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर मुख्य अथिति बने बॉलीवुड के निर्माता- निर्देशक और अभिनेता रमेश जुगलान

सिने जगत से जुड़े बॉलीवुड के  मशहूर निर्माता – निर्देशक एवं अभिनेता रमेश जुगलान को उनके पैतृक गांव वासियों ने संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया । उनके गांव पहुंचने पर ग्राम वासियों ने उनका फूल मालाएं डाल बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । जिससे रमेश जुगलान भाव विभोर हो गए ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर श्री जगदीश चंद्र जी ने  संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज  के बारे में और  शिक्षा को लेकर लोगों और बच्चों को  अवगत किया और  स्कूली बच्चों को कॉपी पेंसिल और किताबें वितरित की । अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रमेश जुगलान ने बताया कि उन्हें देश विदेश में बहुत से सम्मान मिले हैं । लेकिन आज जो गांव वालों ने सम्मान दिया उसको देखकर वह काफी भावुक हो गए । समाज सेवा से जुड़े रमेश जुगलान ने वायदा किया कि वह जरूरतमंदों की मदद के लिए हर समय तत्पर हैं ।

उन्होंने कहा यदि किसी जरूरतमंद को या दिव्यांग को किसी मदद की जरूरत है तो बेझिझक आत्मा राम बिश्नोई होटल चांद सितारा के सहयोग से जो बिल्कुल निशुल्क होगा पंच संदीप मुवाल, जयप्रकाश मुवाल डॉ आंबेडकर युवा मंच जुगलान से संपर्क कर सकता है । दिवाकर जांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस जयंती कार्यक्रम में कहीं हस्तियां मौजूद रही , और एक विशाल भंडारे का भीआयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान  सुनीता तंवर, प्रकाश बराला, सुरेश कुमार जागलान, जगदीश चंद्र , आत्मा राम विश्नोई , सुंदर बेरवाल , रामप्रवेश इंदौरा , राजेश बेरवाल , राजू घुघरवाल , राम मेहर मुवाल , बलजीत मुआल , सुरेंद्र , पूर्व सरपंच रामगोपाल बेरवाल , कपिल , पंच संदीप, राहुल , सोनू बेरवाल , सुभाष बेरवाल, डॉ अनिल बेनीवाल , सुनील , अमर सिंह , रामफल , कुलदीप और सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी व सरपंच श्री सुरेंद्र समोता मौजूद रहे।

   

संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर मुख्य अथिति बने बॉलीवुड के निर्माता- निर्देशक और अभिनेता रमेश जुगलान


Random Photos

Mrs India Universe 2020-21... Posted by author icon admin Feb 5th, 2022 | no responses
Live In The USA Within 6-9 Months By The E2 Visa Route... Posted by author icon admin Nov 19th, 2019 | Comments Off on Live In The USA Within 6-9 Months By The E2 Visa Route