पवन सिंह और रवि किशन की फ़िल्म “मेरा भारत महान” को मिली बम्पर ओपनिंग, दर्शकों में दिखा उत्साह

पवन सिंह और रवि किशन ने मारी बाजी, “मेरा भारत महान” को मिली बम्पर ओपनिंग

भोजपुरी फिल्मों के दो दिग्गज सुपरस्टार सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह की रिलीज हुई  बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “मेरा भारत महान” बम्पर ओपेनिंग लेकर भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पटना के बीना सिनेमा सहित कई सिनेमाघरों में हॉउसफुल का बोर्ड भी लगा. फ़िल्म के पहले शो में भोजपुरी फ़िल्म देखने वाले दर्शको को भाड़ी हुजूम देखने को मिला. सिनेमा हॉल के बाहर दर्शक तपती धूम में फ़िल्म देखने के लिए कतार में खड़े दिख रहे थे, वहीं सिनेमा हॉल के अंदर फ़िल्म के एक एक सीन और गाने पर दर्शक खूब सीटियां और तालियां बजा रहे थे.

उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फ़िल्म  क्रियेशन प्राइवेंट लिमिटेड प्रस्तुत फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय द्वारा निर्मित और निर्देशक डीओपी देवेंद्र तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर फ़िल्म एक्सपर्ट ने फ़िल्म को लेकर बताया कि यह फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मल्टी स्टार वाली फिल्म है, जो ध्वस्त पड़ी भोजपुरी फिल्मों के बिजनेस को फिर से उछाल ला दिया है. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए गौरव की बात है.

वहीं फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय अपनी फिल्म के सफलता से काफी उत्साहित नज़र आये. उन्होंने इस सफलता  का श्रेय पूरी टीम को दिया है. साथ ही फ़िल्म के निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के देखने योग्य फ़िल्म बनी है, फ़िल्म में एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीत संगीत भी परोसा गया है.

गौरतलब है कि इस फ़िल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिल रहा है, साथ ही फिल्म देशभक्ति का जज्बा भी काबिले तारीफ है. वहीं रवि किशन अपने चिर-परिचित अंदाज में नज़र आ रहे हैं. रवि किशन की भूमिका बेहद खास है. लंबे समय बाद वे भोजपुरी स्क्रीन पर दबदबा कायम करते हुए दिखे हैं, वह भी नए अंदाज में.

बता दें कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के डीओपी और निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव, अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं. फिल्म पीआरओ सोनू निगम और रामचन्द्र यादव हैं.

पवन सिंह और रवि किशन की फ़िल्म “मेरा भारत महान” को मिली बम्पर ओपनिंग, दर्शकों में दिखा उत्साह


Random Photos

Haresh Vyas’s dream project Rizwan took it’s first step towards release – Trailer & Music Launch concluded successfully amongst stars... Posted by author icon admin Dec 9th, 2019 | Comments Off on Haresh Vyas’s dream project Rizwan took it’s first step towards release – Trailer & Music Launch concluded successfully amongst stars – glitz and glamour