बॉलीवुड स्टाइल में हुआ खेसारी लाल की फिल्म का मुहूर्त

इंडिया ई कॉमर्स लि के बैनर तले बनने जा रही फिल्म के निर्माता अनिल काबरा व प्रदीप भैया और डायरेक्टर फ़िरोज़ खान है इंडिया ई कॉमर्स लि के बैनर तले खेसारी लाल यादव अभिनीत फिल्म प्रोडक्शन नम्बर 5 का जब मुम्बई के एक शानदार रेस्टोरेंट में मुहूर्त हुआ तो यहाँ सुपर स्टार खेसारी के साथ साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के बेशुमार कलाकार और टेक्नीशियन मौजूद थे। अनिल काबरा और प्रदीप भैया द्वारा निर्मित और फ़िरोज़ खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की लॉन्चिंग पार्टी रविवार की शाम को भव्य तरीके से शुरू हुई और देर रात तक जश्न का माहौल रहा। इस मौके पर कई विशेष मेहमान भी शरीक थे। इसी बैनर की पवन सिंह अभिनीत हालिया फिल्म “सरकार राज”काफी सफल रही है। दीपक शाह प्रस्तुत इस प्रोडक्शन नम्बर 5 का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है मगर खेसारी लाल ने प्रदीप भैया के काम की प्रशंसा की और कहा कि उन पर उन्हें पूरा भरोसा है कि वह बेहतरीन फिल्म बनायेंगे। खेसारीलाल ने फ़िरोज़ खान को एक उम्दा डायरेक्टर करार दिया उन्होंने कहा कि फ़िरोज़ खान शॉट्स लेने में माहिर है।

इस फिल्म के मुहूर्त पर खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, दिनकर कपूर, यश मिश्रा, शुभम तिवारी, अनंजय रघुराज, रजनीश मिश्रा, पप्पू खन्ना, दिलीप मिस्त्री, माया यादव, पुष्पा वर्मा, संगीतकार घुंघरू, गीतकार आज़ाद, वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स के मिस्टर रत्नाकर, मधुकर आनंद सहित कई फ़िल्मी हस्तियां मौजूद थीं।.फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !


Random Photos

BIRTHDAY CELEBRATION OF KAPIL KAUSTUBH SHARMA... Posted by author icon admin Nov 10th, 2019 | Comments Off on BIRTHDAY CELEBRATION OF KAPIL KAUSTUBH SHARMA