Deewanapan Films Muhurat held at Andheri, Mumbai

खेसारी लाल और काजल राघवानी का ‘दीवानापन ‘ मुहूर्त सम्पन

भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और खूबसूरत काजल राघवानी की जोड़ी एक बार फिर दर्शको के बिच उनका मनोरंजन करने आ रही है फिल्म ‘दीवानापन ‘ से जिसका मुहूर्त हाल ही में मुम्बई के कंट्री क्लब में भोजपुरी  फिल्मो हस्तियों की मौजूदगी में किया गया.इस मौके पर खेसारी लाल यादव ,काजल राघवानी के साथ यश कुमार,अवधेश मिश्रा,अयाज़ खान ,दीपक शाह ,दुर्गाप्रसाद मजूमदार ,मोहिनी घोष ,त्रिशा खान,रितू पांडेय सहित अन्य कई फ़िल्मी हस्तिया इस मौके पर शामिल हुई.

खेसारी लाल यादव ने अपनी इस फिल्म के बारे में बताया ” इस फिल्म का नाम दीवानापन है लेकिन इस फिल्म में मैं किसके लिए दीवाना रहूंगा यह तो फिल्म के प्रदर्शन के बाद ही पता चलेगा .दीवाना अपने परिवार के लिए अपने दोस्तों के लिए या अपनी महबूबा के लिए रहूँगा यह तो फिल्म में दर्शक देख सकेंगे .”इस फिल्म के निर्देशक सूरज शाह है और फिल्म के निर्माता अमित श्रीवास्तव और संजई कुमार गुप्ता है.निर्मल आर्ट्स इंटरनेशनल एंड अंबे फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म  की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी .


Random Photos

After the hit Bhojpuri rap song Mai Ki Goud Mein Now Presents Bihar Ke Bani In Style... Posted by author icon admin Jan 26th, 2020 | Comments Off on After the hit Bhojpuri rap song Mai Ki Goud Mein Now Presents Bihar Ke Bani In Style
WEE-Clean Donation Drive Organized By WEE-Pune Head Sanchali Iyer... Posted by author icon admin Jan 2nd, 2020 | Comments Off on WEE-Clean Donation Drive Organized By WEE-Pune Head Sanchali Iyer