गायिका शिल्पी पॉल अपना पहला गीत नॉटी बिल्लो अनुष्का शर्मा के लिए फिल्म फिल्लौरी में गा रहीं हैं। 

 

रायपुर की रहनेवाली शिल्पी पॉल को बॉलीवुड में अपना पहला गाना प्लेबैक सिंगर के रूप में मिल गया है।शिल्पी का पहला गाना है नॉटी बिल्लो जो अनुष्का शर्मा पे फिल्माया गया है। फिल्म फिल्लौरी २४ मार्च को रिलीज़ होगी।

शिल्पी पॉल ने कई रियलिटी शो जैसे सारेगामापा , भारत की शान में हिस्सा लिया था। दबंग चैनल के म्यूजिकल रियलिटी शो सुरों के दबंग की विजेता रहनेवाली शिल्पी अपने पहले गाने से बहुत खुश हैं।शिल्पी ने पुरे विश्व में ललित पंडित ,उषा उथुप ,जावेद अली के साथ शोज किये हैं। हम उन्हें पहली गीत की कामयाबी के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं।


Random Photos

Excellent Leadership Award 2020 by Anandshree Organization Got Excellent Response... Posted by author icon admin Feb 17th, 2020 | Comments Off on Excellent Leadership Award 2020 by Anandshree Organization Got Excellent Response