मुम्बई में बिहार दिवस की धूम :, नशा  मुक्ति पर हुई विशेष प्रस्तुति।

मुझे  बिहार ने पहचान दी  — अभिनेता रवि किशन  ।

मुम्बई के षणमुखानंद हॉल में बिहार फाउंडेशन द्वारा बिहार दिवस का आयोजान किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मृदुला सिन्हा , गवर्नर गोवा कार्यक्रम में नहीं आ सकी परंतु उन्होंने अपना विडियो सन्देश के माध्यम से बिहार एवं बिहार फाउंडेशन को बधाई दी।   कार्यक्रम की शुरुआत  लोक भारती  के एम्एलसी   कपिल पाटिल , वारिष्ट  आई ए  एस  अधिकारी  के पी बक्शी , कमिश्नर कस्टम ए  के ज्योतिषी , कमिश्नर सर्विस टैक्स  एस  आर प्रसाद  दीप प्रज्वलित करकर किया ।  कार्यक्रम  में विशेष अतिथि के रूप में राइटर डायरेक्टर इमिटियाज़ अली , आई जी मुम्बई पुलिस  कैसर खालिद एवं कृष्णा प्रकाश , आई आर एस एस ऑफिसर एन  एन  कुमार , पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित , अभिनेता रवि किशन ,पवन सिंह एवं अभिनेत्री मधु शर्मा , उपस्थित थी निर्माता अभय सिन्हा , व्यवसायी विकाश वर्मा एवं शकर केजरीवल थे  ।

बिहार फाउंडेशन मुम्बई चैप्टर के प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत ने बताया कि  इस बार बिहार दिवस  कार्यक्रम का  थीम ” नाश मुक्ति ” था ।  अतः हमने महाराष्ट्र के कोली समाज का नाश मुक्ति नृत्य प्रतुति कराया ।  चैप्टर के चेयरमैन  रविशंकर श्रीवास्तव ने चंपारण सत्याग्रह के के १०० साल पुरे होने पर विशेष व्याख्यान दिया।  वाईस चेयरमैन  अभय कुमार स्वागत भाषण दिया और संस्था  की उपलब्धियां बताई । कार्य क्रम का सञ्चालन विनीत सिन्हा , डिप्टी कमिश्नर सर्विस टैक्स के किया। जय जय भैरवी गीत पर साउथ एवं महाराष्ट्र की नृत्यांगनाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया ।

प्रसिद्ध   संगीतकार और ग़ज़ल सिंगर सरोज सुमन ने विद्यापति गीत गाये। बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना ने सूफी गीत गाये  तो भोजपुरी की प्रसिद्ध सिंगर देवी ने मगही , मैथिलि , एवं भोजपुरी गीतों पर समां बांध दिया।  भोजपुरिया अभिनेता और गायक पवन सिंह के गीतों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।  वही अभिनेता रवि किशन  अपने फिल्मों के डायलॉग बोलकर लोगों का दिल जीत लिया।  उन्होंने कहा कि बिहार और भोजपुरी ने मुझे पहचान दी।


Random Photos

Actress Monika Chaudhary has gone through an intense boxing training for SuperGirl... Posted by author icon admin Nov 3rd, 2019 | Comments Off on Actress Monika Chaudhary has gone through an intense boxing training for SuperGirl