राधे के प्रेम में रवि 

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन के प्रेम के चर्चे बरसो से फिल्म इंडस्ट्रीज में होते रहे हैं पर अब उनके एक अनूठे प्रेम की चर्चा जोरों पर हैं । उनका यह नया प्यार है राधे । दरअसल राधे एक हाथी का नाम है जो उनकी एक भोजपुरी फिल्म में उनका साथी बना है । सेट पर से निकली चर्चा के अनुसार रवि किशन राधे के साथ काफी घुल मिल गए हैं ।

रवि किशन ने खुद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर राधे के साथ वाला अपना एक फोटो डाला है जिसमे वे पानी के पाइप से पानी डालकर राधे को स्नान करा रहे हैं । आपको बता दें कि रवि किशन का जानवरो से प्रेम काफी पुराना है । उनके घर और कार्यालय में कई विदेसी नस्ल के कुत्ते हैं । बहरहाल , रवि किशन का राधे प्रेम चर्चा का विषय बना हुआ है ।———-Uday Bhagat PRO


Random Photos

Trailer Launch Of The Film Paglu With The Auspicious Muhurat Of New Film Bhairav... Posted by author icon admin Oct 21st, 2019 | Comments Off on Trailer Launch Of The Film Paglu With The Auspicious Muhurat Of New Film Bhairav