दुर्गा प्रसाद मजूमदार के हाथों लांच हुई हुंडई मोटर्स की नई कार 

मुम्बई की सुप्रसिद्ध मोटर्स डीलर श्रीनाथ मोटर्स में आई हुंडई की नई कार एलीट आई 20 फेसलिफ्ट प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता व फायनेंसर दुर्गा प्रसाद मजूमदार के हाथों लांच किया गया । श्रीनाथ मोटर्स के शो रूम में आयोजित एक समारोह में श्रीनाथ मोटर्स के मालिक उदय भाई और शैलेश भाई की मौजूदगी में दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने केक व फीता काटकर इस नई कार का उद्घाटन किया ।

दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने बताया कि फिल्मी कार्यक्रमो में तो अक्सर सम्मानित होने का अवसर मिलता है लेकिन किसी कार की लॉन्चिंग का पल यादगार रहा । उलेखनीय है कि दुर्गा प्रसाद मजूमदार की गिनती दुनिया के मशहूर पखावज वादक के रूप में होती है । उन्होंने कई फिल्मो का संगीत भी दिया है और वर्तमान में भोजपुरी फ़िल्म जगत के सबसे बड़े निर्माता व फायनेंसर हैं । —–Uday Bhagat PRO


Random Photos

Bhamla Foundation Celebrated The Massive Success Of Their Beat Air Pollution Campaign Song Hawa Aane De And 22nd Anniversary Of... Posted by author icon admin Sep 4th, 2019 | Comments Off on Bhamla Foundation Celebrated The Massive Success Of Their Beat Air Pollution Campaign Song Hawa Aane De And 22nd Anniversary Of Bhamla Foundation