प्रियंका को रिझाने रवि शेखर ने गाया गाना

भोजपुरी की मल्टीस्टारर फ़िल्म शहंशाह से भोजपुरिया परदे पर अवतरित हो रहे अभिनेता रवि शेखर सिन्हा अपनी को स्टार प्रियंका पंडित को रिझाने के लिए गाना गाने लगे हैं और गाना भी ऐसा जिसने उन्होंने प्रियंका की बनावट का बखूबी चित्रण किया है । रवि शेखर ने जो गाना परदे पर और अपनी ही आवाज़ में स्टूडियो में संगीत निर्देशक एस कुमार के मार्गदर्शन में गाया है उनके बोल हैं – बड़ा निक लागे तोहर डार लचकौवा ये रानी ,  करब प्यार हचकौवा ये रानी। संगीत निर्देशक एस कुमार ने बताया की रवि शेखर ने प्रोफेशनल सिंगर की तरह गाना गाया है जो दर्शको को परदे पर बहुत पसंद आने वाला है ।

उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, डॉ यादवेंद्र यादव,  डॉ अर्चना सिंह , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म में गीत संगीत एस कुमार का है जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । शहंशाह आगामी पांच मई को बिहार झारखंड में रिलीज़ हो रही है ।  —–Uday Bhagat PRO


Random Photos

Choreographer Sandip Soparrkar joins hands with Letsallhelp.org and adopts 2000 girls for their hygiene requirements for a year... Posted by author icon admin Feb 15th, 2020 | Comments Off on Choreographer Sandip Soparrkar joins hands with Letsallhelp.org and adopts 2000 girls for their hygiene requirements for a year