रानी दिलवर जानी में देहाती के प्यार में अर्चना 

भोजपुरी फिल्मो की हॉट गर्ल अर्चना सिंह इन दिनों अपनी फिल्म रानी दिलवर जानी को लेकर चर्चा में हैं ।इस फ़िल्म से गीतकार श्याम देहाती बतौर अभिनेता लांच हो रहे हैं । अर्चना ने बताया कि रानी दिलवर जानी में वह गांव की नटखट चुलबुली लड़की के किरदार में हैं जो अपने प्रेमी श्याम देहाती के हीरो बनने के सपने को साकार करने में हर कदम पर उसका साथ देती है ।

निर्माता राजेश सिंह व निर्देशक बाली की इस फ़िल्म में यू तो फ़िल्म जगत की कई चर्चित अभिनेत्री जैसे रानी चटर्जी , पाखी हेगड़े , अंजना सिंह , शुभी शर्मा अतिथि भूमिका में हैं पर इन दिग्गज अभिनेत्रियों के बीच अर्चना का किरदार काफी जबरदस्त है जिसमे एक्शन , रोमान्स और कॉमेडी की तिकड़ी शामिल है । फ़िल्म के एक गाने में अर्चना का हॉट अंदाज भी इन दिनों चर्चा में है । बहरहाल ,अर्चना सिंह रानी दिलवर जानी की सफलता को लेकर काफी आशान्वित दिख रही है ।


Random Photos

The web series Anarchy – M for Mom – Live Together – Wabasta – Socha – Vihaan and the short... Posted by author icon admin Mar 3rd, 2020 | Comments Off on The web series Anarchy – M for Mom – Live Together – Wabasta – Socha – Vihaan and the short film – Infection have been released on the OTT platform Rapachi App