भोजपुरी फिल्मों का नंबर वन चैनल भोजपुरी सिनेमा , एंटरटेनमेंट चैनल दंगल और म्यूजिक चैनल एंटर 10 अब संगीत के क्षेत्र में उतर चुकी है । एंटर 10 म्यूजिक नाम की इस कंपनी ने फिल्म और उसके संगीत को कोने कोने तक पहुचाने के लिए एक वृहद् योजना भी तैयार की है । भोजपुरी सिनेमा , दंगल और एंटर 10 एक जाना माना नाम है अब कंपनी ने इसे विस्तार रूप देते हुए संगीत के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है और एंटर 10 नाम से एक म्यूजिक कंपनी भी खोली है । संगीत के क्षेत्र में काफी प्रतिस्पर्धा है और इनके बीच अपनी अलग पहचान और निर्माता निर्देशकों , गायकों को अधिक से अधिक पब्लिसिटी देने के उद्देश्य से कंपनी ने अपने संगीत का प्रोमोशन डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ साथ अपने तीनो चैनलों पर करने का फैसला किया है ।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंघल ने बताया कि एंटर 10 म्यूजिक नए गायकों को भी उतना ही प्रोत्साहित करेगी जितना की फ़िल्मी गायकों को । एंटर 10 म्यूजिक के आगमन से भोजपुरी फिल्म जगत में हर्ष का माहौल है । सौ से अधिक फिल्मो के प्रस्तुतकर्ता निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने बताया कि अच्छी पब्लिसिटी के अभाव में अच्छा संगीत आम लोगो तक पहुच नहीं पाता है और निर्माता व अधिकतर दर्शको के बीच एक लंबी खाई रह जाती है । एंटर 10 म्यूजिक इसी खाई को भरने के उद्देश्य से संगीत के क्षेत्र में उतरी है ।