भोजपुरी फिल्म जगत में इन दिनों जिस निर्माणाधीन फिल्म की काफी चर्चा है उसमें से एक फिल्म जिगर की शूटिंग हाल ही में समाप्त हुई है । भुज के रमणीक लोकेशन पर 35 दिनों के मैराथन शेड्यूल में जिगर की शूटिंग पूरी कर ली गई । जिगर पूर्वांचल टाकीज की तीसरी फिल्म है इसके पहले युवा निर्माता विकास कुमार ने साजन चले ससुराल 2 और बेटा जैसी भव्य कैनवास पर बनी फिल्म का निर्माण किया था । जिगर की एक और खासियत यह है कि भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित निर्माता आलोक कुमार के सुपरविजन में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है । आलोक कुमार की ही फिल्म से बतौर निर्देशक कदम रखने वाले प्रेमांशु सिंह ने जिगर का निर्देशन किया है । निर्माता विकास् कुमार , आलोक कुमार की फिल्म निर्माण कंपनी संयोगिता फिल्म्स से शुरुआत से ही जुड़े हैं और इनकी तिकड़ी ने बॉक्स ऑफिस को कई बार फील गुड का एहसास कराया है । जिगर में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और हॉट केक अंजना सिंह की रोमांटिक जोड़ी है , जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में गौरव झा , रितु सिंह, मनोज टाईगर, रीना रानी , देव सिंह , गौरी शंकर , वैभव राय , संतोष पहलवान और सुशील सिंह शामिल हैं ।
फिल्म के संगीतकार हैं अविनाश झा घुँघरू गीतकार हैं प्यारेलाल यादव, मनोज मतलबी , आज़ाद सिंह और प्रमोद शाकुंतलम । जिगर के सिनेमेटोग्राफर हैं देवेंद्र तिवारी , एक्शन निर्देशक हैं अंदलीब पठान , कार्यकारी निर्माता हैं रवि बाल और किरण शाही । जिगर के प्रचारक हैं उदय भगत । निर्माता विकास कुमार ने बताया कि शूटिंग के दौरान फिल्म की बेहतरी के लिए छोटी सी छोटी बातों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है ताकि हर दृश्य , हर संवाद और कलाकारों की हर अदा पर दर्शक झूम उठे और खुद को उनके साथ जोड़ लें । बहरहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और जल्द ही फिल्म के रिलीज़ की तिथि घोषित कर दी जायेगी ।