आर के एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा आयोजित गुजरात का महा मेडिकल कैम्प जिसमे सौ से ज्यादा डॉक्टर तथा पाँच सौ से ज्यादा पारा मेडिकल पार्टी सिपेट किये । जिसमे 17987 पेसेंट इस मेडिकल कैम्प में भाग लेकर 85 लाख के मेडिसिन का लाभ उठाया ।और लोगों ने अपने आँखों की जाँच करवाई और मुफ्त चश्मे के साथ साथ दांत ,हड्डी, ई. सी. जी,ब्लड शुगर ,का भी जाँच हुआ।
जिसका लोगो ने भरपूर फायेदा उठाया,यंहा मुख्य अतिथि के तौर पर लोकल विधायक मुकेश पटेल,भुत पूर्ब मेयर के साथ साथ 10 से 12 कॉर्पोरेटर मौजूद थे वही पर 31अक्टूबर 2017 को सरदार बल्भ भाई पटेल का 142वां जन्म दिन के उपलक्ष में हजारों डॉक्टर एवं हज़ारों पारा मेडिकल स्टाप के मदद से दो लाख़ लोंगो और चार हजार करोड़ की मुफ्त बिमा देने का लक्ष्य रखा गया हैं।इस संस्था के चेयरमैन डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार के सभी सदस्यों के डिस्कसन करने के बाद पिछले साल की तरह इस साल भी 31अक्टूबर को सरदार बल्भ भाई पटेल का सक्सेशफूल जन्म दिन मानाने का लक्ष्य रखा गया है।