दो भाषाओँ में बनेगी फिल्म “लज्जो”

दो भाषाओँ में बनेगी फिल्म “लज्जो” मशहूर निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने इसे निर्देशित किया है।

पिछले कुछ वर्षो से एक साथ कई भाषाओं में फिल्मे बनाने के चलन ने जोर पकड़ा है नई नई तकनीक आने से निर्माता निर्देशक किसी फिल्म को डब करने के बजाये शूटिंग के समय ही फिल्म को दो भाषाओं में फिल्माते है। इस का ताजा उदाहरण है फिल्म “लज्जो”. ये एक ऐसी फिल्म होगी जिसे छतीसगढ़ीऔर भोजपुरी में देखा जा सकेगा। मशहूर डायरेक्टर मिथिलेश अविनाश ने इसे निर्देशित कर रहे  हैजिनकी पिछली हिन्दी फिल्म “आखिर कब तक”थी।

वंही छतीसगढ़ी भाषा को निर्देशन कर रहे है चंद्रशेखर चकोर ने।नायक फिल्म्स प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता राकेश कुमार नायक है जबकि इस के कलाकार हैं राम, नीलू सिंह, उपासना वैष्णव, सीमा, अलीना, रिया, विनय अम्बष्ठ, राजू पांडेय, यशवंत साहू, महेंद्र पवार, सरला सेन, राजू चंद्रवंशी, महेश, अमित शर्मा और बिपिन सिंह। फिल्म में सीमा सिंह का एक आइटम नम्बर भी होगा। फिल्म के डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी लक्ष्मण यादव, एसोसिएट डायरेक्टर भूपेंद्र चंदनिया, मेकअप आर्टिस्ट चोवा राम साहू, फाइट मास्टर बीरबल पाणिग्रही, प्रोडक्शन मेनेजर महेश, कैमरा असिस्टेंट राजू सोनवानी और डांस डायरेक्टर चंदन दीप हैं।


Random Photos

Global Excellence Awards 2019 – Actress Madhuri Dixit Nene Honors Path Breaking Entrepreneurs And Organisations... Posted by author icon admin Oct 13th, 2019 | Comments Off on Global Excellence Awards 2019 – Actress Madhuri Dixit Nene Honors Path Breaking Entrepreneurs And Organisations