पटना। भाजपा विधायक व बिहार – झारखंड मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील द्वारा फिल्म बेटवा बाहुबली का सिक्वल बेटवा बाहुबली – 2 के रिलीज के पूर्व संध्या पटना में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फिल्म के अभिनेता अजय दीक्षित ने कहा कि मुझे उम्मीद है की हमारी फिल्म अच्छी चलेगी। मुंबई, यूपी, बिहार और झारखंड में इस फिलम को लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा। गौरतलब है कि भोजपुरी की सुपर हिट फिल्म बेटवा बाहुबली के जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म का सिक्वल ‘बेटवा बाहुबली 2’ भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर 21 अप्रैल को रिलीज होगी।
उन्होंने कहा कि बेटवा बाहुबली 1 में भी मैंने काम किया था। इसके सीक्वल में भी काम करने का मौका मिला है। दूसरी फिल्म में पहली फिल्म के कई कलाकार बदले गए हैं। फिल्म के डायरेक्टर धीरज ठाकुर हैं। फिल्म में कई एक्शन सीन मैंने खुद किया है। फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में हुई है। फिल्म में कोई बनावटी सेट नहीं है। जो भी है वह नेचुरल है। फिल्म में 10 गाने हैं। वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए डॉ सुनील ने बताया कि भोजपुरी की सुपरहिट रही फिल्म बेटवा बाहुबली के सिक्वल बेटवा बाहुबली – 2 की टक्कड़ सीधे – सीधे साउथ की फिल्म बाहुबली से है। बावजूद इसके बिहार, झारखंड, यूपी, मुंबई, गुजरात के अधिकतर सिंगल स्क्रीन थियेटर में बेटवा बाहुबली – 2 का ही दबदबा रहेगा।