भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन का अमेरिका के शिकागो शहर में यू पी एसोशिएशन द्वारा ना सिर्फ भव्य सम्मान किया गया बल्कि उनके स्वागत में उत्तर प्रदेश व बिहार से ताल्लुक रखने वालों का एक गेट टूगेदर भी रखा गया । रवि किशन इन दिनों अमेरिका के विभिन्न शहरों में अपनी तेलगु फ़िल्म लाई की शूटिंग कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि अमेरिका में भी भारी तादात में बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बसे हैं जो डॉक्टर , इंजीनियर या सफल बिजनेसमैन हैं । यही नही अधिकतर परिवार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के कार्यकाल से वहां हैं ।
वहां बसे उत्तर भारतीय समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर एक दूसरे के सुख दुख में शरीक होते हैं । रवि किशन ने बताया कि भले ही वे अपनो से दूर हैं पर इंटरनेट के माध्यम से उनका वास्ता अपने देश की हर गतिविधियों पर रहता है । यही नही वे लोग भोजपुरी फ़िल्म भी इंटरनेट के माध्यम से देखते हैं । अपने सम्मान के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रवि किशन ने कहा कि विदेश में अपने लोगो से मिले सम्मान व स्नेह से वे काफी अभिभूत हैं । आपको बता दें कि रवि किशन की पूरी फैमिली उनके साथ छूटियाँ मनाने अमेरिका में ही है । —–Uday Bhagat(PRO)