दूसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर जिगर की धूम
ईद के अवसर पर रिलीज हुई जिगर दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है । बिहार झारखंड में जहां फ़िल्म अपने सभी रिलीजिंग सेंटर के साथ साथ कुछ और सिनेमा घरों में प्रवेश कर चुकी है , वही मुम्बई और गुजरात मे पहले सप्ताह के रिकॉर्ड कलेक्शन के बाद अब दूसरे सप्ताह में है । जैसा कि कयास लगाया जा रहा था जिगर दर्शको की उम्मीद पर सौ फीसदी खड़ी उतरेगी , हुआ भी कुछ ऐसा भी । जहां दर्शको ने फ़िल्म को हाथों हाथ लिया वहीं फिल्मी पंडितो ने भी फ़िल्म की सराहना की । उम्दा कहानी , कसी हुई पटकथा और ताली बजाने के लिए मजबूर कर देने वाले संवाद के साथ साथ खूबसूरत लोकेशन और फोटोग्राफी की सबने तारीफ की । ऊपर से लोगो के जुबान पर पहले से ही चढ़े संगीत ने फ़िल्म में चार चांद लगा दिया है । निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने छोटी छोटी बातों को भी भव्य तरीके से दर्शको के समक्ष परोसा है । जहां तक अभिनय की बात है हर किरदार ने अपना सौ फीसदी दिया है । जुबली स्टार निरहुआ के एक्शन इमोशन और रोमांटिक दृश्य
दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है । हॉट केक अंजना सिंह अपने हर दृश्य में दर्शको को रोमांचित करती है । सुशील सिंह , मनोज टाईगर , रीना रानी , गौरी शंकर , देव सिंह , संतोष पहलवान आदि ने अपने किरदार में जान डाल दी है । गौरव झा और ऋतु सिंह जिगर के सरप्राइज पैक बन गए हैं । निर्माता विकास कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की जिगर को लेकर निर्माण काल से ही दर्शको में उत्सुकता बनी हुई थी और दर्शको ने उनके इस प्रयास की काफी सराहना की है । सोशल मीडिया पर जिगर के ही चर्चे चारो ओर हैं । उल्लेखनीय है कि जिगर के लेखक हैं विजय यादव व कृष्णानंद पांडे , संगीतकार हैं अविनाश झा घुंघरू कैमरामैन देवेंद्र तिवारी , गीतकार प्यारे लाल कवि , मनोज मतलबी , आज़ाद सिंह और प्रमोद शकुंतलम ने भी मधुर बोल लिखे हैं । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता रवि बल और किरण शाही हैं जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।
बहरहाल , निर्माता विकास कुमार साजन चले ससुराल 2 और बेटा के बाद एक और अच्छी फ़िल्म भोजपुरिया दर्शको को देने में सफल हुए हैं । Uday Bhagat (PRO)