MD The Killer this short film, released on social media, has exposed the problem of deadly drug known by the name of MD which is spreading in many children.This drug comes from across border which is spoiling the next generation. This is a big conspiracy shown in 17minute short film , in social media, it has exposed the problem of severe drug addiction in school children. Actors in this film are childactors Harsh Pandey, Nazi Sheikh, and Jay Lodhiya from Akola Maharashtra along with Amit Mehra, Prabhat Pandey, Manohar Thakur, Nazir Shaikh, and Ramu, these artists are in prominent roles. Film is made under the banner of Afreen Music with story screenplay, direction and cinematography by “Ashfaqe Khopekar”.
Presentation of this heart touching film is commendable. This film on social media is proving to be a helpful tool for anti-drug movement. Through this film, a big problem of drugs that destroys our future generations has been presented in a better way to reach out to the countrymen and specially our Prime Minister Mr. Narendra Modi. After watching this film children can notice the problem of Drugs and are aware of the problems which comes with it. In Ashfaqe Khopekar’s films, always the problem of society is often shown, like “Kisaan Aaj Ka”, “The Delayed Justice”, “Democracy Leader” has been released on social media, and is being highly applauded. It exposes the evils spread in the society.
सोशल मीडिया पर रिलीज हुई इस शार्ट फिल्म ने बच्चो मे फैल रही M D के नाम से पहचानी जानेवाली जानलेवा नशीली ड्रक्स की समस्या को लोगो के सामने अच्छे तरीके से रखा है। सरहद पार से आरही यह नशीली ड्रक्स हमारी आनेवाली जनरेशन को नष्ट करने की बडी साजिश है ।17 मिनट की इस फिल्म मे स्कुली बच्चो मे बड रही नशे की समस्या का पर्दाफाश किया है। इस फिल्म मे हर्श पांडे, नाजीश शेख, और अन्य बाल कलाकार के साथ जय लोढ़िया (अकोला महाराष्ट्र), अमीत मेहरा , प्रभात पांडे, मनोहर ठाकुर नजीर शेख, रामु इन कलाकारो ने भूमिका बडी सहजता से निभाई है। अफरीन म्युजिक के बैनर पर बनी इस फिल्म की कथा पटकथा संवाद लेखन, डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी “आशफाक खोपेकर” ने की है । इस मार्मिक कथा का फिल्मांकन सराहनीय है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का आना ड्रग विरोधी आन्दोलन को मददगार साबित हो रहा है । इस फिल्म के माध्यम से ड्रग्स की बडी समस्या जो हमारी भावी पीढ़ी को नष्ट करही है उसे देशवासीयो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी तक पोहचाने के लिए बेहतर तरीके से पेश किया गया है ।ड्रग्स की समस्या को उजागर करने वाली इस फिल्म को देखने पर बच्चो की आज की दैनिय हालत का पता चलता है ।आशफाक खोपेकर की फिल्मो मे अक्सर समाज की समस्या को दर्शाया जाता है । “किसान आज का”,The Delayed justice, Democracy Leader ये फिल्मे सोशल मीडिया पर रिलीज हो गई है ।जो समाज मे फैली बुराईयो को उजागर करती है ।