कही अस्तपाल ना पहुचा दे ज्यादा पानी पीने की आदत
डॉ परमेश्वर अरोड़ा ने किया घात की टीम का सम्मान
आम तौर पर यह धारणा है कि स्वास्थ्य के लिए अत्याधिक पानी का सेवन लाभदायक होता है लेकिन एक नए रिसर्च से यह बात सामने आई है कि ज्यादा पानी पीने से इंसान कई तरह के रोगों से ग्रसित हो सकता है । दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के गोल्ड मेडलिस्ट चिकित्सक डॉ परमेश्वर अरोड़ा ने आयुर्वेद और वेदों के आधार पर यह साबित किया है कि पानी का अधिक मात्रा में सेवन कई तरह की उदर संबंधी बीमारी लेकर आता है ।
मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म घात की टीम के साथ आयोजित एक चर्चा सत्र जल अमृत या विष के आयोजन में डॉ अरोड़ा ने परत दर परत इस पर स्पष्ट किया । इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म घात की निर्माता व अभिनेता दिनेश केसवानी , निर्मात्री डिम्पल लालचंदानी , सह निर्माता दत्तात्रेय उदगिरि, निर्देशक आनंद गहतराज , अभिनेता सत्येंद्र सिंह व अभिनेत्री रजनी मेहता के हाथों डॉ परमेश्वरी अरोड़ा की किताब जल – अमृत या विष का मुम्बई में विमोचन किया गया । इस किताब में वेदों , चरक संहिता के रेफरेंस से यह सिद्ध किया गया है कि पानी की मात्रा क्या होनी चाहिए । किताब में 30 विभिन्न देशों के जाने माने चिकित्सको द्वारा अपनी सहमति जताई गई है ।———Uday Singh (PRO)