दोहा में फिर लगेगा अंजना सिंह का ठुमका
भोजपुरी फिल्मो की हॉट गर्ल अंजना सिंह का ठुमका इस बकरीद पर एक बार फिर कतार की राजधानी दोहा में लगने जा रहा है । अंजना सिंह सुपर स्टार पवन सिंह , बताशा चाचा मनोज टाईगर , डांसिंग क्वीन संभावना सेठ , रिंकू घोष , स्वीटी छावड़ा के साथ एशियाई टाऊन एम्फी थियेटर सनाया में भोजपुरी धमाका बकरीद शो का हिस्सा बनेगी ।
अंजना सिंह ने बताया कि दोहा में भोजपुरी दर्शको को भरपुर प्यार मिलता है । दोहा रवाना होने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि दोहा में यह उनका पांचवा ट्रीप है । शो का आयोजन विजन ग्रुप द्वारा किया जा रहा है । ———Uday Bhagat (PRO)