इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के साथ साथ रॉयल ग्लोबल अचीवर अवार्ड का भी सफल आयोजन
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लोबल क्वीन 2021 के सीजन 1 की बड़ी सफलता के बाद डॉ नीलम पराडिया और द टोपाज इवेंट्स ने मिस एंड मिसेज रॉयल ग्लोबल क्वीन 2022 और रॉयल ग्लोबल अचीवर अवार्ड सीजन 2 का आयोजन 21 मई को मुम्बई के क्लब एमराल्ड में किया। यह एक भव्य और सफल आयोजन था, जिसमें देश के साथ साथ बांग्लादेश के कंटेस्टेंट और सेलेब्रिटी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह एक इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट था जहां बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री फ़्लोरा सैनी भी मौजूद थीं। फ्लोरा ने इस ब्यूटी पेजेंट को जज भी किया और डॉ नीलम पराडिया की इस अनोखी पहल की सराहना की।
बॉलीवुड एक्ट्रेस फ़्लोरा सैनी ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि डॉ नीलम और उनके पति ने इतना अच्छा इवेंट ऑर्गनाइज किया, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी। मिस से लेकर मिसेज तक सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब मेहनत की, कई राउंड्स का मुकाबला था, जिसमें उनके टैलेंट को टेस्ट किया गया, सवाल जवाब की प्रक्रिया में भी उन्होंने अपना बेस्ट दिया। यह एक फैंटास्टिक कांटेस्ट था। जज करना हमेशा टफ होता है। मेरी जर्नी भी कंटेस्टेंट के रूप में ही शुरू हुई थी। तो स्टेज पर परफॉर्म करने से लेकर जज की सीट पर बैठने तक का सफर अमेजिंग रहा है। मैं दिल खोलकर मार्क्स देती हूं। हम सभी महिलाएं मल्टिटास्कर होती हैं हम सब विनर हैं।
एक ऐसे समय मे जब दुनिया मे जंग के हालात हैं, इस तरह के इवेंट सारी दुनिया के इंसानों को इकट्ठा करते है। इसमे बंगलादेश की प्रतियोगियों ने भी अपने हुनर का जौहर दिखाया। डॉ नीलम एकदम मॉडल की तरह खूबसूरत लग रही हैं और इनका दिल बहुत अच्छा है।
डॉ नीलम पराडिया ने कहा कि जब कॉज़ अच्छा हो तो लोग भी जुड़ते हैं। जब हमने फ़्लोरा सैनी को बताया कि हम यह इवेंट एक सोशल कॉज़ के लिए कर रहे हैं, इससे हैंडीकैप्ड ट्रस्ट को लाभ होगा, तो वह तुरंत यहां आने के लिए तैयार हो गईं। मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। फ़्लोरा महिला सशक्तिकरण में विश्वास रखती हैं।
बंग्लादेश और भारत की प्रतिभाओं को एक ही मंच पर लाने के अपने अनोखे कांसेप्ट पर डॉ नीलम ने कहा कि हम राष्ट्रीय एकता के साथ अंतरराष्ट्रीय एकता में विश्वास रखते हैं। हमारा यही मैसेज है कि युद्ध से नफरत की जाए और पूरी दुनिया मे अमन और शांति लाई जाए।
फ्लोरा सैनी ने बताया कि हम सब ने इस शो को खूब एन्जॉय किया। खूबसूरत चेहरे और प्यारी मुस्कान स्टेज पर नजर आई। आम तौर पर विनर्स की आंखों में हम आंसू देखते हैं मगर यहां हमने ऑर्गनाइजर डॉ नीलम को इमोशनल होते हुए देखा।
आपको बता दें कि यह कांटेस्ट आज की महिलाओं के लिए जश्न मनाने का अवसर था। यह मुकाबला नारी के रूप, ऊंचाई, उम्र, वजन आदि के बारे में नहीं है। पेजेंट दरअसल महिला शक्ति का जश्न मनाने के बारे में है। डॉ नीलम का कहना है कि हम रोल मॉडल तलाश करते हैं न कि सिर्फ मॉडल।
गौरतलब है कि 20 और 21 मई, इन दो दिनों के दौरान, यहां प्रतिभागियों ने अंतरराष्ट्रीय मेंटर्स, ग्रूमिंग पार्टनर्स, हेयर स्टाइलिस्ट के साथ बातचीत की और फोटोशूट करवाए। यह दो दिन सभी के लिए खास रहे उन्हें बहुत कुछ सीखने समझने और खुद में विश्वास पैदा करने में मदद मिली।
हैंडीकैप्ड ट्रस्ट का सपोर्ट करने के लिए यहां फंड भी रेज़ किया गया।
इस प्रोग्राम के माध्यम से, डॉ नीलम पराडिया ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाया क्योंकि सभी प्रतिभागी विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के थे।इस मंच के माध्यम से उन्होंने दरअसल अनेकता में एकता के संदेश को बढ़ावा दिया है जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण भी है क्योंकि यह मंच बहुत से लोगों की आवाज बनकर उभरा है।
यहां सेलेब्रिटी गेस्ट्स में फ्लोरा सैनी, ज्योति यादव, गौरव देशमुख और तबरेज़ खान शामिल थे। इसकी जूरी मेंबर्स मे प्रेरणा धाबरदे, डॉ रुचि बिस्वास और रीना जैन मौजूद रहीं। इंटरनेशनल मॉडल और सीजन 1 की विजेता सुजाता गवई इस शो की इंटरनेशनल शो स्टॉपर रहीं।
इस मंच से डॉ नीलम ने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल करने वालों को रॉयल ग्लोबल अचीवर अवार्ड से भी सम्मानित किया।
डॉ नीलम पराडिया (कास्मेटिक डेंटल सर्जन) इस शो की डायरेक्टर और ऑर्गनाइजर थीं।
Event Dated: 20th & 21st May, 2022
ORGANISERS
SHOW DIRECTORS
NGO PARTNER
HOSPITALITY PARTNER
HOST & ANCHOR
FASHION CHOREOGRAPHER
PHOTO, FILM, EDIT
SPECIAL CHIEF GUEST
CHIEF GUEST
CHIEF CELEBRITY GUEST & JURY
SHOW OPENER
SHOW STOPPER
SPONSORS
ROYAL GLOBAL ACHIEVER AWARD 2022
HONOR & CROWNING:
FASHION DESIGNER
ONLINE GROMMERS:
MAKEUP AND HAIR TEAM
WINNERS
SPECIAL QUEENS CROWNING
CONTACT DETAILS
www.thetopazevents.com, thetopazevents1@gmail.com
Contact: +91-9833915758
Facebook- GlobalQueenMissMrsIndia
Instagram-@missmrsroyalglobalqueen
डॉ नीलम पराडिया द्वारा मिस एंड मिसेज रॉयल ग्लोबल क्वीन 2022 का भव्य आयोजन, फ़्लोरा सैनी सहित कई हस्तियां रहीं मौजूद